विकास दुबे की गिरफ्तारी पर बोले CM शिवराज चौहान - जिन्हें लगता है, महाकाल की शरण में जाकर पाप धुल जाएंगे, उन्होंने...

एक ट्वीट में उन्होंने लिखा है, मैंने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात कर ली है. शीघ्र आगे की कानूनी कार्रवाई की जायेगी.'

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

कानपुर में आठ पुलिसवालों की हत्या करने के मुख्य आरोपी विकास दुबे को मध्य प्रदेश के उज्जैन से गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे तब गिरफ्तार किया गया, जब वह उज्जैन में महाकाल मंदिर में दर्शन करने गया था. मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा उसकी गिरफ्तारी के बाद मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए कहा है कि 'जिनको लगता है कि महाकाल की शरण में जाने से उनके पाप धुल जाएंगे, उन्होंने महाकाल को जाना ही नहीं. हमारी सरकार किसी भी अपराधी को बख्शने वाली नहीं है.'

इसके साथ ही उन्होंने दो और ट्वीट किए हैं. एक ट्वीट में उन्होंने लिखा है, 'मैंने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात कर ली है. शीघ्र आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. मध्यप्रदेश पुलिस, विकास दुबे को उत्तर प्रदेश पुलिस को सौंपेगी.' एक अन्य ट्वीट में उज्जैन पुलिस को बधाई देते हुए लिखा है, 'विकास दुबे की गिरफ़्तारी के लिए उज्जैन पुलिस को बधाई.'

Advertisement

बता दें कि आठ पुलिसकर्मियों का हत्यारा विकास दुबे पिछले एक हफ्ते से इधर-उधर छिपता फिर रहा था. गुरुवार की सुबह उसके उज्जैन में गिरफ्तार होने की खबर आई थी. वो सुबह महाकाल मंदिर के दर्शन करने के लिए पहुंचा था, जहां उसे एक गार्ड ने पहचान लिया. जानकारी कन्फर्म करने पर पुलिस को इसकी सूचना दी गई, जिसके बाद उज्जैन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल वो उज्जैन पुलिस की गिरफ्त में है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir के Poonch में Pakistani Attack का CCTV आया सामने | India Pakistan Tensions
Topics mentioned in this article