विद्युत जामवाल मां के कहने पर पहुंचे महाकुंभ स्नान करने, बोले- ये एक दिव्य स्थान

Vidyut Jamwal In Mahakumbh: महाकुंभ में स्नान करने हर वर्ग के लोग पहुंच रहे हैं. बॉलीवुड भी महाकुंभ के रंग गया है. विद्युत जामवाल के अलावा आशुतोष राणा भी महाकुंभ स्नान करने पहुंचे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Vidyut Jamwal In Mahakumbh: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 में मंगलवार को बॉलीवुड अभिनेता और मार्शल आर्टिस्ट विद्युत जामवाल पहुंचे. उन्होंने महाकुंभ को दिव्य स्थान बताते हुए कहा, "यह मेरी मां का सपना था कि वह महाकुंभ में स्नान करें, इसलिए मैं यहां हूं." विद्युत जामवाल ने महाकुंभ में की गई व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने इस आयोजन को भव्य और दिव्य बना दिया है. उन्होंने कहा, "हर व्यक्ति यहां श्रद्धा और आत्मिक शांति का अनुभव कर रहा है."

संस्कृति को न भूलें

विद्युत ने युवाओं से अपील की कि वे अपनी संस्कृति और योग को अपनाएं. उन्होंने कहा, "पश्चिमी संस्कृति को अपनाना गलत नहीं है, लेकिन हमें अपनी जड़ों को नहीं भूलना चाहिए. अब समय आ गया है कि हम योग और सनातन संस्कृति को फिर से अपने जीवन का हिस्सा बनाएं."

Advertisement

आस्था ही नहीं, जिम्मेदारी भी

विद्युत ने युवाओं को अपने परिवार और समाज के प्रति दायित्व निभाने की सीख दी. उन्होंने कहा, "हम अभिनेता हैं, कई किरदार निभाते हैं, लेकिन अंत में हम सभी सनातनी हैं. हमें अपने परिवार और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझना चाहिए."

Advertisement
Advertisement

बॉलीवुड एक्टर आशुतोष राणा भी पहुंचे

आम हो या खास, हर शख्स उत्तर प्रदेश स्थित संगम नगरी प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में पहुंचकर स्नान कर रहा है. बॉलीवुड एक्टर आशुतोष राणा भी मंगलवार को महाकुंभ में स्नान करने के लिए पहुंचे. उन्होंने आईएएनएस से खास बातचीत में इसे एक भावुक पल बताया. बॉलीवुड एक्टर आशुतोष राणा ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "मैंने आज महाकुंभ में आकर स्नान किया है. सभी जानते हैं कि मेला क्षेत्र में आकर सभी लोगों को संतों के दर्शन करने चाहिए. उसी कड़ी में आज मैं यहां आया हूं और संतों के दर्शन करके काफी खुश हूं. मैंने पहली बार शंकराचार्य के दर्शन किए हैं और उन्होंने मुझे बहुत सारा आशीर्वाद दिया है."

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: Magh Purnima से पहले महाकुंभ पर CM Yogi और Akhilesh Yadav में खिंची तलवार