VIDEO: स्कूटर से हुई टक्कर तो कारसवार लोगों ने बीच सड़क की फायरिंग, जमकर हुई पत्थरबाजी

कार मालिक हर्ष उपाध्याय और उसके दोस्तों ने दोनों भाइयों की पिटाई की और फिर मंगलवार को लखनऊ के ईश्वरी खेड़ा इलाके में उनके घर तक उनका पीछा किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक अजीब मामला देखने को मिला. अपने 5 साल के भाई को स्कूल से लेने के बाद दो भाई वापस घर की तरफ लौट रहे थे. तभी उनकी स्कूटी से एक कार की टक्कर हो जाती है. टक्कर होने के बाद कार मालिक ने दोनों भाइयों को जमकर पीटा. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी वायरल हुआ.

देखें वीडियो

क्या है पूरा मामला

कार मालिक हर्ष उपाध्याय और उसके दोस्तों ने दोनों भाइयों की पिटाई की और फिर मंगलवार को लखनऊ के ईश्वरी खेड़ा इलाके में उनके घर तक उनका पीछा किया.

वहां पहुंचकर उन्होंने लगभग 40-50 लोगों को बुलाया. एक वीडियो में दिखाया गया कि देखते ही देखते दोनों तरफ से पथराव होने लगा. सफारी सूट पहने एक व्यक्ति को बंदूक से फायरिंग करते देखा गया. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि चार राउंड गोलियां चलाई गईं. पुलिस ने कहा कि परिणामी हिंसा में दो कारें क्षतिग्रस्त हो गईं और घायलों को अस्पताल ले जाया गया.
 

Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: 2 दिन में 3 राज्यों में 3 बड़े हादसे | Bus Fire News