Video: हरियाणा में छात्र ने नकल को अनोखी तरकीब अपनाई पर पकड़ा गया

मोबाइल फोन की जांच करते वक्त दस्ते ने पाया कि फोन में हर प्रश्न का उत्तर भी दिखाई दे रहा है. इसके बाद उस पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया गया. छात्र के मोबाइल की व्हाट्सऐप चैट में परीक्षा प्रश्नपत्र की 11 तस्वीरें मिलीं औऱ इससे जुड़े वीडियो भी मिले.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Haryana Board Exam : 10वीं के छात्र को नकल करते पकड़ा गया
नई दिल्ली:

हरियाणा में एक छात्र द्वारा परीक्षा में नकल (Haryana cheating video) करने का अनोखा तरीका अपनाया गया, लेकिन वो अपने मकसद में नाकाम रहा. ये घटना फतेहाबाद जिले के भुटां कला गांव की है. डॉग स्क्वॉयड की टीम ने लकड़े के पास से ग्लास क्लिपबोर्ड औऱ मोबाइल फोन बरामद कर उसके नकल करने के अनोखे तरीके का भंडाफोड़ कर दिया. नकल रोधी दस्ते (anti cheating squad) ने उसे रंगे हाथों पकड़ा. कक्षा 10वीं के बोर्ड एग्जाम में अंग्रेजी के प्रश्नपत्र के दौरान ये छात्र नकल कर रहा था. दरअसल, मोबाइल फोन की जांच करते वक्त दस्ते ने पाया कि फोन में हर प्रश्न का उत्तर भी दिखाई दे रहा है. इसके बाद उस पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया गया. छात्र के मोबाइल की व्हाट्सऐप चैट में परीक्षा प्रश्नपत्र की 11 तस्वीरें मिलीं औऱ इससे जुड़े वीडियो भी मिले.

क्लिपबोर्ड पहली बार जांच में तो सामान्य जैसा ही दिखा, लेकिन जब गहराई से तफ्तीश की गई तो टीम ने पाया कि इसके अंदर मोबाइल फोन छिपाया गया है. नकल रोधी दस्ते के सदस्य सरोज बिश्नोई ने कहा कि छात्र के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे कार्रवाई की जा रही है. वीडियो में एंटी चीटिंग स्क्वॉयड परीक्षा कक्ष निरीक्षक से भी सवाल कर रहा है कि कैसे उसे इन बातों का पता नहीं चला. परीक्षा निरीक्षक ने बाद में कहा कि वो इस मामले का संज्ञान लेंगे. 

Featured Video Of The Day
Donald Trump Inauguration: ताजपोशी से पहले Joe Biden संग White House पहुंचे डोनाल्ड ट्रंप