VIDEO: नगाड़ा बजा... प्रिया सरोज ने सगाई में डांस कर लूटी महफिल, निहारते रहे रिंकू सिंह

रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की सगाई हो गई. दोनों का साथ में डांस करते एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें प्रिया सरोज के डांस स्‍टेप्‍स देखते ही बनते हैं तो रिंकू सरोज उन्‍हें निहारते नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रिंकू सिंह और प्रिया सरोज का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है.
लखनऊ:

क्रिकेटर रिंकू सिंह और उत्तर प्रदेश के मछलीशहर से समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज ने एक शानदार समारोह में रविवार को लखनऊ के एक फाइव स्‍टार होटल में सगाई कर ली. सगाई की तस्‍वीरें और वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर देखे और शेयर किए जा रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो आया है, जिसमें रिंकू सिंह और प्रिया सरोज डांस करते नजर आ रहे हैं. हालांकि जहां पर सांसद प्रिया सरोज जमकर डांस कर रही हैं और उनके डांस स्‍टेप्‍स का कोई सानी नहीं है. वहीं रिंकू सिंह इस दौरान उन्‍हें निहारते नजर आते हैं. 

रिंकू सिंह और प्रिया सरोज का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है. फिल्‍म जब वी मेट का 'नगाड़ा-नगाड़ा' गाना बज रहा है और प्रिया सरोज बेहतरीन डांस स्‍टेप्‍स के साथ शानदार डांस करती नजर आ रही हैं. इस दौरान रिंकू सिंह उनका साथ जरूर दे रहे हैं. हालांकि डांस को लेकर उनकी झिझक साफ झलक रही है और वो प्रिया सरोज को निहारते नजर आते हैं. 

भावुक हो गईं प्रिया सरोज

उधर, प्रिया सरोज का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वह रिंग सेरेमनी के दौरान भावुक हो गईं. वीडियो में नजर आता है कि रिंकू सिंह उन्‍हें जैसे ही रिंग पहनाते हैं और वह भावुक हो उठती हैं. हालांकि फिर संभलती हैं और अपने आंसू पोंछती हैं. इसके बाद दोनों अपने हाथ उठाकर के अपनी इंगेजमेंट रिंग दिखाते हैं. 

राजनीतिक और क्रिकेट के दिग्‍गज पहुंचे

रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की सगाई के दौरान राजनीति और खेल जगत के कई दिग्‍गज मौजूद रहे. इनमें पूर्व मुख्‍यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ ही बीसीसीआई के वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्‍ला और जया बच्‍चन भी नजर आईं. साथ ही समारोह के दौरान सांसद डिंपल यादव, शिवपाल यादव, इकरा हसन सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल हुए. दूसरी ओर पूर्व क्रिकेटर प्रवीण कुमार और पीयूष चावला भी इस समारोह में शामिल हुए. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
101-101 सीटें BJP-JDU को! NDA में कैसे सेट हुए चिराग, मांझी, कुशवाहा? | Bihar Election 2025