VIDEO: फिल्‍म की स्‍क्रीनिंग रोकने पर नाराज हुए तेलुगु स्‍टार पवन कल्‍याण के फैंस, थिएटरों में की तोड़फोड़

तेलुगु सिनेमा के मशहूर एक्‍टर और राजनेता पवन कल्‍याण (Pawan Kalyan)के प्रशंसकों ने उनकी सबसे सफल फिल्‍म जलसा की स्‍क्रीनिंग के दौरान थिएटर में तोड़फोड़ की.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
हैदराबाद:

तेलुगु सिनेमा के मशहूर एक्‍टर और राजनेता पवन कल्‍याण (Pawan Kalyan)के प्रशंसकों ने उनकी सबसे सफल फिल्‍म जलसा की स्‍क्रीनिंग के दौरान थिएटर में तोड़फोड़ की. तेलुगु एक्‍टर के 51वें जन्‍मदिन पर आज इस फिल्‍म को फिर से रिलीज किया गया. राज्‍य के 501 थिएटरों में फिल्‍म की स्‍क्रीनिंग की जानी थी लेकिन कुछ थिएटरों में अनियंत्रित व्यवहार और गुंडागर्दी के बाद शो रोक दिया गया जिसके बाद प्रशंसक और ज्‍यादा उग्र हो गए. फिल्‍म की स्‍पेशल स्‍क्रीनिंग से होने वाला कलेक्‍शन अभिनेता कम राजनेता की राजनीतिक योजनाओं और आंध्र प्रदेश के संकटग्रस्‍ट किसानों की मदद के लिए दिया जाना था.

उपद्रव के दौरान विशाखापट्टनम के लीला महल थिएटर में लगभग सभी सीटों की गद्द‍ियां फाड़ दी गई. फैंस ने फिल्‍म की स्‍क्रीनिंग के दौरान न सिर्फ डांस किया बल्कि हाल के भीतर पटाखे भी चलाए. सोशल मीडिया पर एक और वीडियो जो व्‍यापक रूप से शेयर किया जा रहा है, वह करनूल का है, जहां फिल्‍म की स्‍क्रीनिंग की क्‍वालिटी से नाखुश होकरफैंस ने तोड़फोड़ की. फिल्‍म रोके जाने के बाद भी उन्‍होंने हंगामा किया.

Advertisement

इससे पहले, तेलुगु स्‍टार महेश बाबू के फैंस ने भी उनके बर्थडे पर, उनकी सबसे हिट फिल्‍म पाकिरी की विशेष स्‍क्रीनिंग की व्‍यवस्‍था की थी. बताया जाता है कि यह काफी सफल रहा था और पवन कल्‍याण के प्रशंसक भी चाहते थे कि उनके पास बड़ा कलेक्‍शन हो.

Advertisement

* Exclusive: बीजेपी तबेले बनाती है, हम शानदार स्कूल बनाते हैं - मनीष सिसोदिया
* "नौसेना को मिली नई ताकतवर सौगात - पहला स्वदेशी विमानवाहक पोत INS विक्रांत शामिल, जानें खासियतें
* बिहार में हमने कभी भ्रष्टाचारी को बर्दाश्त नहीं किया : पीएम मोदी के बयान पर नीतीश कुमार का जवाब

Advertisement

ओवैसी ने यूपी में मदरसों के सर्वेक्षण को बताया "Mini NRC", योगी सरकार पर बोला हमला

Advertisement
Featured Video Of The Day
Republic Day Parade की कैसे करवाते हैं तैयारी? जानिए NCC के डीजी से | NDTV India
Topics mentioned in this article