सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होते ही रहते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हम पूरी तरह से चौंक जाते हैं, वहीं कुछ वीडियो हमें हैरान भी कर देते हैं. सोशल मीडिया पर अभी हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद आप पूरी तरह से चौंक जाएंगे.
देखें वीडियो
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक युवती अपनी जान जोखिम में डालकर रील बना रही है. अगर थोड़ी सी भी लापरवाही हुई तो युवती की जान भी जा सकती है. वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि युवती एक लड़के के हाथ के सहारे है.
रील बनाना अब लोगों की आदत हो गई है. सोशल मीडिया पर कई तरह के कंटेंट देखने को मिलते भी रहते हैं, मगर इस तरह के कंटेंट कई बार हमें विचलित भी कर देते हैं.
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया है. वायरल हो रहा ये वीडियो महाराष्ट्र के पुणे का बताया जा रहा है.