इंडिगो क्रू मेंबर और यात्री के बीच बहस का वीडियो वायरल, जांच शुरू

इंडिगो ने एक बयान जारी कर कहा है कि हम इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं. हमारे लिए अपने "कस्टमर" की सहूलियत ही प्राथमिकता है. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
इंडिगो की फ्लाइट में यात्री और क्रू मेंबर के बीच बहस
नई दिल्ली:

इन दिनों इंटरनेट पर इंडिगो विमान के क्रू मेंबर और उस फ्लाइट से यात्रा कर रहे एक यात्री के बीच झगड़े का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में इंडिगो की इस्तांबुल से दिल्ली की फ्लाइट में क्रू मेंबर और एक यात्री के बीच बहस को देखा जा सकता है. इस वीडियो को उसी फ्लाइट में यात्रा कर रहे एक अन्य यात्री ने बनाया जिसे उसने बाद ट्विटर पर पोस्ट किया. इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इंडिगो ने कहा कि जिस यात्री के साथ क्रू मेंबर की बहस हुई उसने फ्लाइट में बैठने के गलत बर्ताव किया और बाद में एक एयरहोस्टेस के साथ बदसलूकी भी की थी. चुकि जिस क्रू मेंबर से उस यात्री की बहस हो रही थी वो उस टीम का लीड था लिहाजा उसे इस मसले में हस्तक्षेप करना पड़ा. विमान कंपनी ने एक और बयान जारी कर कहा है कि हम इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं. हमारे लिए अपने "कस्टमर" की सहूलियत ही प्राथमिकता है. 

ईआर गुरप्रीत सिंह हंस ने अपने 19 दिसंबर के एक ट्वीट में लिखा कि " दुर्भाग्य" से मैंने इंडिया फ्लाइट में एक टिकट बुक किया है. उन्होंने आगे लिखा कि हर अतंरराष्ट्रीय लंबी दूरी की फ्लाइट्स में सीट के सामने खाने के विकल्प को लेकर वीडियो हाता है,पर यहां नहीं था. कुछ लोग इसके बगैर भी काम चला लेते हैं पर कई ऐसे होते हैं जिनका इसके बगैर काम नहीं चलता, लेकिन उन्हें खानों की विकल्प की जरूरत होती है. हंस ने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि मैंने अपनी आंखों के सामने देखा कि खाने को लेकर किस तरह से उस साथी यात्री ने उस लड़की के साथ बदसलूकी की और फिर उस लड़की ने कैसे उसे जवाब दिया. 

Advertisement

बता दें कि विमान में बदसलूकी का यह कोई पहला वीडियो नहीं है. इससे पहले इंडिगो (Indigo) के एक पायलट को नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने महिला यात्री से बदसलूकी के आरोप में तीन महीने के लिए सस्पेंड कर दिया था. बीमार मां के लिए व्हीलचेयर मांगने पर पायलट ने महिला यात्री को जेल भेजने की धमकी दी थी. घटना के तुरंत बाद हालांकि एयरलाइंस ने पायलट को ड्यूटी से हटा दिया था. अब डीजीजीए ने पायलट पर कार्रवाई की है.  बता दें कि मामला चेन्नई से बेंगलुरु जाने वाले विमान का था.

Advertisement

सुप्रिया उन्नी नायर ने बेंगलुरु एयरपोर्ट पर लैंड करने के बाद अपनी 75 वर्षीय बीमार मां के लिए व्हीलचेयर की मांग की थी, जिसके बाद पायलट ने उनसे दुर्व्यवहार किया तथा जेल भेजने की धमकी दी थी. सुप्रिया उन्नी ने ट्वीट कर अपने साथ हुई बदसलूकी की जानकारी दी थी. उन्होंने बताया था कि उनकी मां डायबिटीज की मरीज हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: पाकिस्तान से स्वेदश लौटी बुजुर्ग महिला ने क्या-क्या बताया? | Attari Border
Topics mentioned in this article