VIDEO : घर के बाहर ही शख्स को मारी गोली, महिला ने आरोपियों को झाड़ू लेकर दौड़ाया 

पुलिस ने फायरिंग में घायल हुए शख्स की पहचान हरिकृष्ण के रूप में की है. हरिकृष्ण पर रवि बॉक्सर की हत्या का आरोप है. माना जाता है कि हरिकृष्ण का संबंध लॉरेंस बिश्नोई से भी है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
भिवानी में दिनदहाड़े युवक को मारी गोली
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • भिवानी में सोमवार सुबह की है घटना
  • सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई पूरी घटना
  • पुलिस कर रही है पूरे मामले की जांच
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

हरियाणा के भिवानी से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह से कुछ अज्ञात लोग पहले एक शख्स को उसके घर से बाहर बुलाकर उससे बात करते हैं. और थोड़ी देर बाद उसपर फायरिंग शुरू कर देते हैं. हालांकि, आरोपी इससे पहले की फायरिंग करने के बाद मौके से फरार हो पाते पीड़ित के पड़ोस में रहने वाली एक महिला अपने घर से बाहर आती है. और झाड़ू लेकर आरोपियों को दौड़ाने लगती हैं. आरोपी महिला को अपने पीछे देख सभी बदमाश मौके से फरार हो जाते हैं. आरोपियों को झाड़ू लेकर दौड़ाती इस महिला का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. 

हरिकृष्ण फिलहाल बेल पर बाहर है

पुलिस ने फायरिंग में घायल हुए शख्स की पहचान हरिकृष्ण के रूप में की है. हरिकृष्ण पर रवि बॉक्सर की हत्या का आरोप है. माना जाता है कि हरिकृष्ण का संबंध लॉरेंस बिश्नोई से भी है. हरिकृष्ण फिलहाल बेल पर बाहर है. तीन महीने पहले भिवानी पुलिस ने हरिकृष्ण पर हमले की योजना बनाने के आरोप में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था. 

सोमवार की है घटना

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भिवानी में हुई फायरिंग की यह घटना सोमवार सुबह साढ़े सात बजे की है. बदमाशों ने हरिकृष्ण पर कई राउंड की फायरिंग की है. इस फायरिंग में हरिकृष्ण घायल हुआ है. पुलिस अधिकारी दीपक ने मीडिया को बताया कि घायल को इलाज के लिए पीजीआईएमएस रोहतक रेफर किया गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और गोली चलाने वालों और उनके साथ आए दो बदमाशों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

Advertisement

सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना

सीसीटीवी फुटेज के शुरू में दिखता है कि में हरिकृष्ण अपने घर बगल में खड़ा है. जल्द ही, दो बाइक उसके पास रुकती हैं. पीछे बैठे लोग उतरते हैं और गोलियां चलाते हैं. हरिकृष्ण गेट के पार भागने के लिए मुड़ता है. जाहिरा तौर पर गोलियों से घायल होकर, वह गेट के ठीक बाहर घुटनों के बल गिर जाता है, लेकिन किसी तरह अंदर जाकर गेट बंद कर लेता है.अब तक हमलावर गेट के ठीक बाहर आ जाते हैं और गोलीबारी जारी रखे हुए हैं. इसी बीच पड़ोस से एक महिला आती है और आरोपियों को झाड़ू लेकर दौड़ाने लगती है. आरोपी जैसे तैसे करके मौके से भागने लगते हैं. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Hindi vs Marathi Controversy: महाराष्ट्र में गैरमराठी नेता आपस में भिड़ गए | MNS Protest
Topics mentioned in this article