जब हिमाचल के किन्नौर में देखते-देखते ढह गया पहाड़, VIDEO आया सामने

पीएम मोदी ने भी घटना को लेकर हिमाचल के सीएम से बात की है और उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है. गृहमंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट करके जानकारी दी है कि आईटीबीपी पूरी तत्परता से बचाव कार्य में लगी हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
हिमाचल के किन्नौर में भूस्खलन की वजह से हुआ हादसा
नई दिल्ली:

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के किन्नौर (Kinnaur) में भूस्खलन के चलते बड़ा हादसा हो गया है. इसके मलबे में कई गाड़ियां दब गई हैं, जिसमें करीब 25-30 लोगों के फंसे होने की आशंका है. ये हादसा किन्नौर जिले के रेकांग पियो -शिमला हाइवे के पास दोपहर को हुआ. बताया जा रहा है कि एक ट्रक, एक सरकारी बस और अन्य वाहन इसके मलबे में दबे हुए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक शिमला जा रही बस में 40 लोग सवार थे. इस दुखद हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पहाड़ से पत्थर नीचे गिर रहे हैं. वीडियो बनाने वाले ये भी कहते दिख रहे हैं कि किस्मत से बच गए, 2 मिनट पहले ही वो रास्ता पार करके आए हैं. 

हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर ने लैंडस्लाइड की घटना को लेकर कहा है कि उन्होंने पुलिस और स्थानीय प्रशासन से बचाव कार्य तेज करने को कहा है. जानकारी मिली है कि एक बस और एक कार इस भूस्खलन की चपेट में आई है. वहीं पीएम मोदी ने भी घटना को लेकर हिमाचल के सीएम से बात की है और उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है. गृहमंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट करके जानकारी दी है कि आईटीबीपी पूरी तत्परता से बचाव कार्य में लगी हुई है.

Advertisement

गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से हिमाचल प्रदेश में कुछ हिस्सों में भारी बारिश के कारण भूस्खलन की घटनाएं बढ़ी है. पिछले महीने ही किन्नोर के एक अन्य हिस्से में भूस्खलन के चलते कारों पर भारी पत्थर गिर पड़े थे, जिसमें 9 पर्यटकों की मौत  हो गई थी. इस हादसे का वीडियो भी सामने आया था जिसमें पहाड़ से बड़े-बड़े पत्थर और मिट्टी का मलबा पुल और कारों पर गिर रहा है.   मॉनसून के इस सीजन में राज्य से कई ऐसे वीडियो सामने आए हैं. एक अन्य घटना में सिरमौर में लगातार बारिश के बाद भूस्खलन के चलते पहाड़ का मलबा गिरता दिखाई दिया, जिससे सड़क पूरी तरह से ढक गई.

Advertisement

बता दें कि कोरोना काल के चलते लगे लॉकडाउन में जब ढील दी गई तो काफी बड़ी संख्या में पर्यटकों पहाड़ों पर मन बहलाने पहुंचे, जिससे वहां पर्यटकों की भारी भीड़ लग गई थी. पर्यटकों की भीड़ रोकने के लिए हिमाचल और उत्तराखंड की सरकारों ने प्रतिबंध भी लगाए थे. उस समय पहाड़ भी पर्यटकों के बोझ में दबे से दिखे थे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat के बयान के बाद मंदिर-मस्जिद विवादों पर लगेगी रोक? | Yogi Adityanath | Sambhal |Muqabla
Topics mentioned in this article