VIDEO : कार का हॉर्न बजाने पर मारपीट, बीच-बचाव करने आए शख्स को बोनट पर 500 मीटर तक घसीटा

पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि आरोपी ने एक बार फिर जयप्रकाश की कार के आगे अपनी कार लगा दी और उससे बहस करने लगा. दोनों की शुरू हुई बहस देखते ही देखते हाथापाई में बदल गई.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
दिल्ली में कार से रौंदने की कोशिश करने का एक मामला आया सामने
नई दिल्ली:

दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ये यहां एक कार सवार शख्स ने एक युवक को ना सिर्फ अपनी कार से टक्कर मारी बल्कि करीब आधा किलोमीटर तक उसे अपनी कार के बोनट पर घसीटा भी रहा. पुलिस के अनुसार जिस शख्स को आरोपी ने टक्कर मारी और बाद करीब आधा किलोमीटर तक अपनी कार से घसीटने की कोशिश वो हॉर्न बजाने को लेकर हुए विवाद में अपने दोस्त की मदद के लिए आया था. पुलिस ने आरोपी की पहचान ईशांत के रूप में की है. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि पीड़ित जयप्रकाश रोहिणी से राजा गार्डन चौक अपने मित्र हरविंदर कोहली से मिलने आ रहे थे. इसी दौरान उनकी कार के आगे एक युवक ने अपनी कार खड़ी की हुई थी. उन्होंने जब हॉर्न देकर उस युवक को अपनी कार हटाने के लिए कहा तो उसने ऐसा नहीं किया. इसके बाद जयप्रकाश ने अपनी कार को बैक करके आरोपी की कार के बगल से निकाल लिया. आरोपी शख्स जयप्रकाश के ऐसा करने से गुस्से में आ गया और जयप्रकाश का पीछा करने लगा.

पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि आरोपी ने एक बार फिर जयप्रकाश की कार के आगे अपनी कार लगा दी और उससे बहस करने लगा. दोनों की शुरू हुई बहस देखते ही देखते हाथापाई में बदल गई. दोनों के बीच हो रही हाथापाई को देखकर वहां लोगों की भीड़ लग गई. तभी जयप्रकाश के दोस्त हरविंदर कोहली वहां पहुंच गए. उन्होंने देखा कि आरोपी उनके दोस्त को पीट रहा है. वो तुरंत ही अपने दोस्त को बचाने के लिए आगे आए. इस दौरान आरोपी ने हरविंदर कोहली पर भी हाथ छोड़ दिया. जैसे तैसे करके दोनों के बीच मामला शांत हुआ. लेकिन इसके बाद आरोपी युवक जब अपनी कार में वापस गया तो कार के अंदर बैठे आरोपी के पिता ने उससे कहा कि तुझे पहले उस शख्स को अपनी कार से उड़ा देना चाहिए जो जयप्रकाश को बचाने के लिए बीच में आया था.

Advertisement

इसके बाद आरोपी शख्स ने हरविंदर को पहले अपनी कार से टक्कर मारी. लेकिन इससे पहले की हरविंदर कार के आगे गिरता उसने किसी तरह से कार का वाइपर पकड़ लिया और कार की बोनट पर लटक गया. लेकिन इसके बावजूद भी आरोपी ने कार नहीं रोकी और वो कार को भगाता रहा. हरविंदर के साथ हुई ये पूरी घटना पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सरेआम किसी शख्स को अपनी कार के बोनट पर लटके होने के बाद भी जब आरोपी ने कार नहीं रोकी तो कुछ बाइक सवार युवकों ने उस कार का पीछा कि और कोशिश की कि आरोपी को पकड़ा जाए. अपने आप को फंसता देख आरोपी शख्स ने ब्रेक लगाकर पहले कार के बोनट पर लटके हरविंदर को नीचे गिरा दिया और फिर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने फिलहाल पीड़ित के बयान पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही पुलिस आरोपी से मामले को लेकर पूछताछ भी कर रही है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Share Market Crash Today: Trump Tariff ट्रेड वॉर की आशंका से बाजार में हड़कंप! | Sawaal India Ka
Topics mentioned in this article