मनाली में जिपलाइन राइड के दौरान बीच रास्ते में टूटी रस्सी, पत्थर पर गिरी बच्ची, देखें- VIDEO

त्रिशा बिजवे अपने परिवार के साथ मनाली घूमने गई थी. जिपलाइन राइड के दौरान रस्सी टूट गई, जिससे वह नीचे पत्थरों पर गिर गई. इस घटना का वीडियो सामने आया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नागपुर:

पहाड़ों की सैर के दौरान बहुत से लोग एडवेंचर एक्टिविटीज का भी आनंद लेते हैं. हालांकि यह एडवेंचर एक्टिविटीज कभी-कभी आपके जीवन पर भारी पड़ सकती है. ऐसा ही एक मामला हिमाचल प्रदेश के लोकप्रिय हिल स्‍टेशन मनाली में सामने आया है, जहां पर जिपलाइन राइड के दौरान रस्सी टूटने से महाराष्ट्र के नागपुर की 12 साल की बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई. परिवार से जुड़े एक व्यक्ति ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पिछले सप्ताह हुए इस हादसे के बाद से बच्ची अस्पताल में भर्ती है और डॉक्‍टर उसका इलाज कर रहे हैं.  

परिवार के सूत्रों के अनुसार, त्रिशा बिजवे अपने परिवार के साथ मनाली घूमने गई थी. जिपलाइन राइड के दौरान रस्सी टूट गई, जिससे वह नीचे पत्थरों पर गिर गई.

हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

इस हादसे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें जिपलाइन की रस्सी टूटने के बाद बच्ची चट्टानों पर नीचे गिरती नजर आती है. 

परिवार से जुड़े व्यक्ति ने बताया कि त्रिशा की हड्डियां टूट गई हैं और कुछ दिन पहले उसकी सर्जरी भी हुई है. इस मामले को लेकर संपर्क करने पर त्रिशा के पिता प्रफुल्ल बिजवे ने बताया कि फिलहाल उनकी बेटी की हालत स्थिर है.

एडवेंचर एक्टिविटीज के दौरान पहले भी सामने आए हैं ऐसे मामले

यह कोई पहला मामला नहीं है, जब एडवेंचर एक्टिविटीज के दौरान इस तरह का कोई हादसा हुआ है. ऐसे मामले लगातार सामने आते रहते हैं. इस दौरान कुछ पर्यटकों की मौत भी हो चुकी है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Donald Trump Greenland Threat पर Denmark का पलटवार, सांसद ने कहा f*** off, बढ़ा जियोपॉलिटिकल तनाव