VIDEO: ऋषिकेश में अचानक जलस्तर बढ़ने से 100 लोग बीच धारा में फंसे, पुलिस ने ऐसे बचाई जान

जान बचाए जाने पर श्रद्धालुओं ने पुलिस का आभार व्यक्त किया. दरअसल गंगा का जल स्तर कम होने के कारण लोग नदी में उतर जाते हैं, लेकिन टिहरी बांध से पानी छोड़े जाने के कारण धीरे धीरे गंगा का का जल स्तर बढ़ जाता है और लोग बीच में ही फंस जाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

ऋषिकेश के नजदीक जानकी झूला के पास गंगा का जलस्तर बढ़ने से हरियाणा के करीब 100 श्रद्धालु टापू पर फंस गए. जान जोखिम में पड़ते देख श्रद्धालुओं ने हल्ला मचाना शुरू किया. आवाजें सुनकर जानकी घाट के निकट मौजूद जल पुलिस के जवानों ने किसी तरह श्रद्धालुओं को टापू से सकुशल बाहर निकाला और उनकी जान बचाई.

मुनि की रेती थाना पुलिस के मुताबिक महाशिवरात्रि के पर्व पर हरियाणा के करीब 100 श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए जानकी झूला घाट पर पहुंचे थे. गंगा का जलस्तर कम होने की वजह से सभी श्रद्धालु गंगा के बीच बने टापू पर स्नान करने के लिए चले गए. कुछ ही देर बाद गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ गया. जिससे सभी श्रद्धालु टापू पर फंस गए और अपनी जान बचाने के लिए चिल्लाने लगे.

मुनि की रेती थाने के इंस्पेक्टर प्रदीप चौहान ने बताया कि आवाज सुनकर जानकी झूला घाट के निकट ड्यूटी कर रहे जल पुलिस के जवान राजेंद्र सिंह, रवि राणा, विदेश चौहान, पुष्कर रावत, महेंद्र चौधरी ने अपनी जान जोखिम में डालकर श्रद्धालुओं को टापू से सकुशल बाहर निकाला और उनकी जान बचाई.

जान बचाए जाने पर श्रद्धालुओं ने पुलिस का आभार व्यक्त किया. दरअसल गंगा का जल स्तर कम होने के कारण लोग नदी में उतर जाते हैं, लेकिन टिहरी बांध से पानी छोड़े जाने के कारण धीरे धीरे गंगा का का जल स्तर बढ़ जाता है और लोग बीच में ही फंस जाते हैं. इससे पहले भी यहां पर ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं.
 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections के बीच ब्राजील की मॉडल? | Rahul Gandhi | Shubhankar Mishra | Kachehri | Top News
Topics mentioned in this article