VIDEO: दुश्मन के इलाके में कहर ढा सकता है भारत का 'स्वार्म ड्रोन', आर्मी डे परेड में दिखी पहली झलक

स्वार्म ड्रोन को भविष्य के युद्ध के लिए शक्तिशाली हथियार के रूप में देखा जा रहा है. अमेरिका, चीन, रूस और कुछ यूरोपीय देश इस तरह की ड्रोन को विकसित करने की प्रक्रिया में हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
सेना दिवस परेड में पहली बार सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित किया गया स्वार्म ड्रोन
नई दिल्ली:

आने वाले समय में युद्ध की बदलती तकनीक को देखते हुए भारतीय सेना (Indian Army) भी खुद को उस आधार पर तैयार कर रही है. इसकी कुछ झलक सेना दिवस पर देखने को मिली. सेना दिवस (Army Day) के मौके पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में परेड का आयोजन किया गया. इस दौरान, लड़ाकू (Combat) स्वार्म ड्रोन (Swarm Drone) का पहली बार प्रदर्शन किया गया. आकाश में जब इन ड्रोन्स ने उड़ान भरी तो दूर से दिखने में ये पक्षियों के एक झुड़ जैसे दिखाई पड़े. भारतीय सेना के ये लड़ाकू ड्रोन दुश्मनों को जवाब देने और उनके ठिकानों को सफलतापूर्वक तहस नहस करने में सक्षम हैं. 

दिल्ली में आर्मी डे परेड पर स्वार्म ड्रोन ने आकाश में उड़ान भरी. परेड में मौजूद प्रेजेंटर ने कहा कि ये स्वचालित ड्रोन बिना किसी मानव हस्तक्षेप के दिखाए गए दुश्मन के इलाके में करीब 50 किलोमीटर तक अंदर घुसकर टारगेट को तहस नहस कर सकते हैं और सफलतापूर्वक ऑपरेशन को अंजाम देने में सक्षम है. साथ ही ड्रोन चलाने वाला सुरक्षित भी रहेगा. 

Advertisement

स्वार्म ड्रोन को भविष्य के युद्ध के लिए शक्तिशाली हथियार के रूप में देखा जा रहा है. अमेरिका, चीन, रूस और कुछ यूरोपीय देश इस तरह के ड्रोन को विकसित करने की प्रक्रिया में हैं. 

Advertisement
Advertisement

सरकार 'मेक इन इंडिया' कार्यक्रम के तहत ड्रोन पहल पर काफी जोर दे रही है. इसका उद्देश्य भारत की रक्षा विनिर्माता कंपनियों को सेना की अगली पीढ़ी की जरूरतों के हिसाब से रिसर्च और विकास परियोजनाओं की तरफ फोकस करने के लिए प्रेरित करना है.

Advertisement

परेड में सेना के बख्तरबंद साजो सामान जैसे टैंक और इंफैन्ट्री लड़ाकू वाहनों ने भी हिस्सा लिया. इस दौरान, एक ट्रक ब्रह्मोस मिसाइल ले जाता हुआ नजर आया. अपनी सुपरसॉनिक स्पीड के कारण ब्रह्मोस दुनिया के सबसे घातक हथियारों में से एक है. इसके साथ ही एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइलों से लैस वाहन भी नजर आए.

वीडियो: 73वां थल सेना दिवस आज, दिल्ली कैंट ग्राउंड में परेड

  

Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar का सड़क से सदन तक विरोध
Topics mentioned in this article