VIDEO : कार से टकराने के बाद अनियंत्रित बस ने चर्च की दीवार में मारी टक्कर, घायल 

मिल रही जानकारी अनुसार इस घटना में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल कार चालक को पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह से एक सुनसान सड़क पर विपरित दिशा से आ रहे बस और कार के बीच में टक्कर होती है. कार से टकराने के बाद बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे बने चर्च की दीवार से जा टकराती है. बस के दीवार से टकराने के बाद चर्च की दीवार का कुछ हिस्सा बस के ऊपर गिर जाता है. 

घटना पठानमथिट्टा जिले के किझावल्लोर इलाके की है. मिल रही जानकारी अनुसार इस घटना में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल कार चालक को पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. 

पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने के बाद इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस के अधिकारी के अनुसार जांच के दौरान उन्हें जो वीडियो मिला है उसमें दोनों वाहन विपरित दिशा से आती दिख रही है. फिर कार बस को सामने से टक्कर मार देती है.