महाराष्ट्र में 'कोयता गैंग' का कहर जारी, मेडिकल स्टोर पर हमले का VIDEO हो रहा वायरल

कोयता गैंग को लेकर पुलिस का कहना है कि पुणे में भी इस तरह के गिरोह से जुड़े हमलों की सूचना मिली है, पिछले चार महीनों में राज्य में ऐसी लगभग 100 घटनाएं हुई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

महाराष्ट्र में कोयता गैंग का कहर....

महाराष्ट्र के पुणे और पिंपरी शहर में कोयता गैंग का आतंक जारी है, हालांकि पुलिस भी लगातार इस गैंग से जुड़े लोगों पर कार्रवाई करती रही है, बड़ी संख्या में ऐसे लोगों पर एक्शन भी लिया गया है, लेकिन इसके बावजूद ये गैंग सक्रिय है. हाल ही की घटना का एक सीसीटीवी वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पिंपरी शहर के एक मेडिकल स्टोर में कोयता लिए कुछ बदमाश घुसकर तोड़फोड़ करने लगते हैं. कोयता लिए छह लोगों का एक समूह ने मेडिकल स्टोर के कर्मचारियों पर हमला किया.

वीडियो में दिख रहा है कि ये लोग कोयता (बड़े चाकू जैसा हथियार) लेकर मेडिकल स्टोर में घुसते हैं और स्टाफ के एक सदस्य पर हमला करते हैं. वे दुकान में तोड़फोड़ करते हैं और काउंटर पर मौजूद अन्य स्टाफ सदस्य द्वारा हस्तक्षेप करने की कोशिश करने पर उन्हें धमकाते हुए दिखाई दे रहे हैं. मेडिकल स्टोर पर हमला करने से पहले उन्होंने कामगार नगर इलाके में कुछ वाहनों में भी तोड़फोड़ की.

अधिकारियों ने कहना है कि पुणे में भी इस तरह के गिरोह से जुड़े हमलों की सूचना मिली है, पिछले चार महीनों में राज्य में ऐसी लगभग 100 घटनाएं हुई हैं.  इस गैंग को उनके द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले हथियार की वजह से कोयता गिरोह कहा जाता है. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जनवरी में पुलिस को निर्देश दिया था कि राज्य में आतंक फैलाने के लिए कोयता गिरोह के सदस्यों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

Advertisement
Topics mentioned in this article