उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की तबीयत बिगड़ी, एम्स में कराया गया भर्ती, हालत स्थिर

एम्‍स अस्‍पताल के सूत्रों ने बताया कि जगदीप धनखड़ की हालत स्थिर है. हालांकि, उन्‍हें ऑब्जर्वेशन में रखा गया है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
एम्‍स हॉस्पिटल में भर्ती उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़...
नई दिल्‍ली:

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को दिल्‍ली के एम्‍स हॉस्पिटल के कार्डियक डिपार्टमेंट में भर्ती कराया गया. एम्‍स अस्‍पताल के सूत्रों ने बताया कि जगदीप धनखड़ की हालत स्थिर है. हालांकि, उन्‍हें ऑब्जर्वेशन में रखा गया है. एम्स ने उपराष्ट्रपति के इलाज के लिए एक मेडिकल बोर्ड बनाया है. इस बोर्ड में अलग-अलग विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम के देखरेख में फिलहाल उनका इलाज चल रहा है. 

सूत्रों ने बताया कि रविवार सुबह बेचैनी और सीने में दर्द की शिकायत के बाद राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को एम्स में भर्ती कराया गया. 73 वर्षीय धनखड़ को सुबह करीब 2 बजे अस्पताल ले जाया गया. सूत्रों ने बताया कि उनकी हालत स्थिर है और उन्हें डॉक्‍टरों की निगरानी में रखा गया है. डॉक्टरों की एक टीम उनकी स्थिति पर नज़र रख रही है.

Featured Video Of The Day
Pakistan के जनरल ने उगला जहर क्या बोलीं पत्रकार Arzoo Kazmi? | Balochistan News