बनारस: गंगा की रेत में बसी टेंट सिटी में कैसे कर सकेंगे बुकिंग? क्या हैं सुविधाएं? यहां जानें डिटेल

वाराणसी में बढ़ते हुए पर्यटन को ध्यान में रखते हुए टेंट सिटी का निर्माण गंगा घाट के दूसरे किनारे रेत पर कराया जा रहा है. इस टेंट सिटी को तीन कैटेगरी में बनाया जा रहा है. इसमें 150 कमरे होंगे, जो किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं होंगे. यहां ठहरने वाले पर्यटकों को विशेष व्यवस्था प्रशासन द्वारा दी जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 26 mins
प्रोजेक्ट के तहत गंगा की रेत पर 100 एकड़ में 600 टेंट बनाए जाने हैं.
वाराणसी:

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में गंगा घाट किनारे एक 'टेंट सिटी' (Varanasi Tent City) बस रही है, जिसे लेकर बनारस के लोग समेत देशभर के लोग खासे उत्साहित हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने टेंट सिटी की कल्पना काशी विश्वनाथ कॉरिडोर (Kashi-Vishwanath Corridor) के लोकार्पण के समय की थी, जो साकार हो रहा है. पीएम मोदी 13 जनवरी को इसका उद्घाटन करने वाले हैं. प्रोजेक्ट के तहत गंगा की रेत पर 100 एकड़ में 600 टेंट बनाए जाने हैं. लेकिन, पहले साल में 270 टेंट बनाए गए हैं. आइए जानते हैं कि गंगा की रेत में बसी टेंट सिटी से जुड़ी सभी खास बातें...


वाराणसी में बढ़ते हुए पर्यटन को ध्यान में रखते हुए टेंट सिटी का निर्माण गंगा घाट के दूसरे किनारे रेत पर कराया जा रहा है. इस टेंट सिटी को तीन कैटेगरी में बनाया जा रहा है. इसमें 150 कमरे होंगे, जो किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं होंगे. यहां ठहरने वाले पर्यटकों को विशेष व्यवस्था प्रशासन द्वारा दी जाएगी. 

कैसा होगा माहौल
टेंट सिटी बसाने वाली एक कंपनी के प्रबंधक अमित गुप्ता ने कहा कि टेंट सिटी का माहौल ऐसा रखा गया है, जिसे आपकी पांचों इंद्रियां महसूस कर सकेंगी. टेंट से निकलते ही सूर्य उदय, मां गंगा और अर्धचंद्राकार घाटों का नजारा और गंगा आरती के दर्शन होंगे.

Advertisement

टेंट सिटी धर्म, अध्यात्म और संस्कृति के संगम के रूप में दिखेगी. 

स्वैग से होगा स्वागत
टेंट सिटी पहुंचने वाले सैलानियों का स्वैग से स्वागत किया जाएगा. उनकी आगवानी में बनारसी अंदाज में ढोल बजेगा. मंगलाचरण के साथ पर्यटकों की आरती उतारी जाएगी, फिर तिलक लगाकर उनका स्वागत होगा. बाद में पुष्पवर्षा कर उन्हें विदा किया जाएगा. 

Advertisement

फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाएं
टेंट सिटी में पर्यटक फाइव स्टार होटल जैसी लक्जरी सुविधाएं ले सकेंगे. टेंट सिटी में अलग-अलग विला बनाए जा रहे हैं. इको फ्रेंडली टेंट सिटी में पर्यटकों की सेहत का ध्यान रखा गया है. यहां योग व ध्यान केंद्र का निर्माण कराया जा रहा है. एक समय में कम से कम तीन सौ पर्यटक योग और ध्यान कर सकेंगे.

Advertisement

टेंट सिटी में पर्यटक फाइव स्टार होटल जैसी लक्जरी सुविधाएं ले सकेंगे.

गंगा आरती से शुरू होगी सुबह
सूर्य उदय होते ही यहां यहां घंट घड़ियालों की आवाज के साथ गंगा आरती होगी. सुबह की शुरुआत लाइव राग के साथ होगी. बनारस घराने के लगभग सभी वाद्य यंत्रों की मधुर धुन पर्यटक सुन सकेंगे. इसमें खास तौर पर शहनाई, सारंगी, सितार, संतूर की धुन और तबले की थाप सुनने को मिलेगी. 

Advertisement

टेंट में मिलेगा बनारसी स्वाद
टेंट सिटी में काशी का प्रतिबिंब दिखाई देगा. यहां सैलानियों को सुबह के नाश्ते से लेकर रात के भोजन तक में बनारसी स्वाद का आनंद मिलेगा. पर्यटकों को मलइयो, ठंडई, चाट, बनारसी पान और बनारसी मीठा परोसा जाएगा. यहां नॉनवेज खाने और शराब पीने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा. 

इनडोर गेम की सुविधा
अस्सी घाट के सामने टेंट सिटी में 600 टेंट को तीन क्लस्टर में विकसित किया गया है. 10 हेक्टेयर के क्षेत्रफल में पर्यटकों को गंगा पार रेती पर शहरी सुविधाओं के साथ ही क्लब हाउस तैयार किया गया है. इनडोर गेम की सुविधा के साथ ही बच्चों के मनोरंजन का भी इंतजाम किया गया है. 

अस्सी घाट के सामने टेंट सिटी में 600 टेंट को तीन क्लस्टर में विकसित किया गया है.

इन नियमों का करना होगा पालन
इसके अलावा यहां पर किसी भी तरह की अश्लीलता फैलाने पर भी कार्रवाई होगी. पुलिस ने यहां पर दो अस्थाई पुलिस चौकी बनाई है और सुरक्षा के लिए 22 पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया है. नियमों का उल्लंघन करने पर जेल हो सकती है.

कैसे करेंगे बुकिंग?
टेंट सिटी में रुकने के लिए पर्यटक ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन मोड में बुकिंग करा सकते हैं. इसके लिए tentcityvaranasi.com  वेबसाइट पर जाकर बुकिंग कराई जा सकती है. टेंट सिटी की बुकिंग ऑनलाइन के साथी ऑफलाइन भी रखी गई है. 15 जनवरी से इसकी बुकिंग की जा सकती है.

कितना है किराया?
टेंट सिटी में ठहरने का किराया 8,000 रुपये से शुरू होकर 30,000 हजार रुपये प्रतिदिन तक रखा गया है. इसके साथ ही विशेष आयोजनों पर किराये में बढ़ोतरी होती रहेगी. 

ये भी पढ़ें:-

Photos : PM मोदी सबसे लंबे रिवर क्रूज को करेंगे लॉन्च, ‘गंगा विलास' में फाइव स्टार होटल जैसी है सुविधा

बनारस से डिब्रूगढ़, वाया ढाका - जानें 'गंगा विलास' क्रूज़ में 52 दिन के सफ़र की क्या है खासियत, कितना है किराया

Featured Video Of The Day
UPPSC Exam: सुरक्षा के तगड़े इंतेजाम, नकल रोकने के लिए Iris Scanning से अभ्यर्थियों की हो रही पहचान