वाराणसी:
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में भदोही के बीजेपी सांसद एक सड़क हादसे का शिकार हो गए लेकिन राहत की बात ये रही कि उन्हें इस हादसे में कुछ नहीं हुआ और वह बाल-बाल बच गए. वाराणसी के हरहुआ के पास भदोही सांसद विनोद कुमार के काफिले की गाड़ियां आपस में टक्कार गईं. ऑल्टो गाड़ी को बचाने के लिए काफिले की तीन गाड़ियां आपस में टकरा गईं.
भदोही सांसद विनोद कुमार की जान इस हादसे में बाल-बाल बची है.
Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Atiq Ahmed के छोटे बेटे Abab को होगी जेल? देखिए पूरी क्राइम कुंडली! | CM Yogi














