कश्मीर वाली 'वंदे भारत एक्‍सप्रेस' का अलग है डिजाइन, जानिए क्या-क्या हैं खास इंतजाम

इंटीग्रल कोच फैक्ट्री ने मेक इन इंडिया पहल के तहत निर्मित वंदे भारत एक्सप्रेस को कश्मीर घाटी की मुश्किल मौसमी परिस्थितियों के लिए सावधानीपूर्वक तैयार किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्‍ली:

देश में वंदे भारत ट्रेनों में लगातार इजाफा हो रहा है. अब कश्‍मीर घाटी में भी आपको वंदे भारत एक्‍सप्रेस जल्‍द ही दौड़ती नजर आएगी. कश्‍मीर घाटी में सर्दियों के मौसम में तापमान बहुत नीचे चला जाता है और बर्फबारी भी होती है. ऐसे में इस ट्रेन को चुनौतीपूर्ण सर्दियों की परिस्थितियों में संचालित करने के लिए डिजाइन किया गया है. साथ ही यात्रियों के लिए वंदे भारत का सफर बेहद आरामदायक और सुरक्षित हो, इसके लिए भी ट्रेन को अत्‍याधुनिक तकनीक और बेहतर सुविधाओं से लैस किया जा रहा है. 

इंटीग्रल कोच फैक्ट्री द्वारा मेक इन इंडिया पहल के तहत निर्मित वंदे भारत एक्सप्रेस को कश्मीर घाटी की चरम जलवायु परिस्थितियों के लिए सावधानीपूर्वक तैयार किया गया है. जम्‍मू-कश्‍मीर में ट्रेन के संचालन के लिए कई नई सुविधाएं दी गई हैं. 

वंदे भारत में ये होंगी खास सुविधाएं 

एडवांस हीटिंग सिस्‍टम 

सिलिकॉन हीटिंग पैड: पानी की टंकियों और बायो-टॉयलेट टैंकों को जमने से रोकते हैं, साथ ही ओवरहीट प्रोटेक्शन सेंसर सुरक्षा और विश्वसनीयता सुनिश्चित करते हैं. 

हीटेड प्लंबिंग पाइपलाइन: इसमें हीटिंग केबल पानी को जमने से रोकते हैं और जीरो से नीचे के तापमान में भी इसका सुचारू रूप से संचालन होता है. 

भारतीय शौचालयों में हीटर: वैक्यूम सिस्टम और शौचालयों के लिए गर्म हवा प्रदान करते हैं. 

ऑटो-ड्रेनिंग मैकेनिज्म: प्लंबिंग लाइनों में ड्रेनिंग सिस्टम लगे होते हैं, जिससे स्टैबलिंग के दौरान जमने से रोका जा सके. 

ड्राइवर के आराम और सुरक्षा में बढ़ोतरी

विंडशील्ड में एम्बेडेड हीटिंग एलिमेंट: ड्राइवर के फ्रंट लुकआउट ग्लास में डीफ्रास्टिंग के लिए हीटिंग एलिमेंट शामिल हैं, जो भीषण सर्दी के दौरान भी दृश्यता को बनाए रखना सुनिश्चित करते हैं. 

एंटी-स्पॉल लेयर: चरम मौसम या अप्रत्याशित घटनाओं के दौरान ड्राइवर को प्रभावों से बचाने के लिए जोड़ा गया. 

तकनीक को किया अपग्रेड 

एयर ड्रायर सिस्टम हीटिंग: यह सुनिश्चित करता है कि एयर ब्रेक सिस्टम ठंडी परिस्थितियों में भी बेहतर तरीके से काम करे. 

Advertisement

ट्रेन में मिलेगी बेहतर सुरक्षा: बेहतर सुरक्षा और सुविधा के लिए चौड़े गैंगवे, स्वचालित प्लग दरवाजे, मोबाइल चार्जिंग सॉकेट, इंफोटेनमेंट सिस्टम और CCTV भी ट्रेन में होंगे. 

हर मौसम में मिलेगी कनेक्टिविटी 

कश्‍मीर घाटी के लिए वंदे भारत एक्‍सप्रेस किसी सौगात से कम नहीं है. माना जा रहा है कि इस ट्रेन की शुरुआत क्षेत्र के लिए रेल यात्रा में बड़ा बदलाव होगा. इस ट्रेन के शुरू होने के बाद यहां के लोगों को हर मौसम में ट्रेन की कनेक्टिविटी मिलेगी. बर्फ, ठंडे तापमान और मौसम से संबधित चुनौतियों पर काबू पाकर ट्रेन सेवाएं सुनिश्चित की जाएगी. 

Advertisement

साथ ही अत्‍याधुनिक सुविधाओं के साथ विशिष्‍ट जलवायु में यात्रा का अद्भुत अनुभव प्रदान करेगी. यह घाटी को राष्ट्रीय रेलवे नेटवर्क से अधिक प्रभावी ढंग से जोड़ेगी. 

जल्‍द देश से जुड़ेगी कश्‍मीर घाटी

कश्‍मीर को रेल के जरिए देश से जोड़ने का सपना जल्‍द ही पूरा होने जा रहा है. कटरा से रियासी तक बन रहे मार्ग में आखिरी T33 टनल का काम पूरा हो चुका है. इस पर ट्रेन चलाकर ट्रायल भी किया जा चुका है.  ट्रेन का मार्ग जम्मू से कटरा, फिर कटरा से रियासी, रियासी से संग्लदान और संग्लदान से बारामूला होगा.अभी ट्रेन संग्लदान (रामबाण, जम्मू) से बारामूला (कश्मीर) तक जाती है और जम्मू से कटरा तक ही आखरी स्टेशन है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pune Murder News: पुणे में चाकूबाजी की घटना, सहकर्मी ने किया हमला महिला की मौत | NDTV India
Topics mentioned in this article