कोरोना वैक्सीन Corbevax का बाजार मूल्य 800 रुपये, लेकिन सरकार को मिलेगी 145 रुपये में

देश में आज से 12 से 14 साल के बच्चों को COVID-19 वैक्सीन लगानी शुरू कर दी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
बायोलॉजिकल-ई के कोर्बेवैक्स टीके की दो खुराकें 28 दिनों के अंतराल में दी जाएगी.
नई दिल्ली:

12 से 14 साल की उम्र के बच्चों के लिए Corbevax कोविड-19 वैक्सीन की कीमत बिना टैक्स के बाजार में 800 रुपए होगी. हालांकि, कंपनी की ओर से सरकार को यह वैक्सीन 145 रुपए में बेची जाएगी. यह कीमत पूरी दुनिया में सबसे कम है. सूत्रों के हवाले से यह जानकारी सामने आई है. बता दें, देश में आज से 12 से 14 साल के बच्चों को COVID-19 वैक्सीन लगानी शुरू कर दी गई है. सरकार द्वारा अनुमानित इस आयु वर्ग के करीब पांच करोड़ बच्चों को स्वदेशी कंपनी Biological E की ओर से बनाई गई  Corbevax वैक्सीन लगाई जाएगी. 

पीएम मोदी ने बुधवार को ट्वीट करते हुए लिखा है, 'हमारे नागरिकों को टीका लगाने के भारत के प्रयासों में आज एक महत्वपूर्ण दिन है.'

Advertisement

12-14 साल के बच्चों के अलावा सरकार ने 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को एहतियाती खुराक देने के लिए अन्य बीमारियों से पीड़ित होने की शर्त हटाने का भी फैसला किया है. स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट किया, ‘कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान को आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में ‘सबको वैक्सीन मुफ्त वैक्सीन' अभियान के तहत 12-14 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों का कोविड टीकाकरण आज से शुरू हो चुका है. 60 साल से अधिक आयु के सभी लोग आज से एहतियाती खुराक ले सकेंगे. आइए, मिलकर देश सुरक्षित करें, टीका लगवाएं.'

Advertisement
Advertisement

दिशा निर्देशों में कहा गया है कि 12 वर्ष से 14 वर्ष के आयु वर्ग के लाभार्थियों को बायोलॉजिकल-ई के कोर्बेवैक्स टीके की दो खुराकें 28 दिनों के अंतराल में दी जाएगी. इसके साथ ही 60 साल और उससे अधिक आयु के लोगों को अब एहतियाती खुराक दी जा सकती है और कोविड रोधी टीके की दूसरी खुराक देने की तारीख से नौ महीने पूरे होने के आधार पर यह एहतियाती खुराक दी जाएगी. दिशा निर्देशों के अनुसार, एहतियाती खुराक उसी टीके की दी जाएगी जो प्रमुख टीकाकरण अभियान के दौरान उस व्यक्ति को दी गयी थी.

Advertisement

स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को जारी दिशा निर्देशों में कहा, '12 से 14 साल के बच्चों के लिए कोर्बेवैक्स से कोविड-19 टीकाकरण की तिथि केवल कोविन पोर्टल के माध्यम से बुक की जा सकेगी. टीका लगाने वाले को सुनिश्चित करना होगा कि यह केवल उन्हीं बच्चों को दिया जा रहा है, जिन्होंने टीकाकरण की तिथि पर 12 साल की उम्र पूरी कर ली है और यदि कोई बच्चा पंजीकृत है, लेकिन 12 वर्ष की आयु तक नहीं पहुंचा है तो उसका टीकाकरण न किया जाए.'

कोविड महामारी से बचाव के लिए 12 से 14 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: Palam में Solanki VS Solanki का मुकाबला, तीनों पार्टियों के उम्मीदवार एक ही गांव से
Topics mentioned in this article