''पूरा का पूरा पैसा डकार जाना ठीक नहीं''- निरीक्षण के दौरान योगी के मंत्री ने अफसरों को ऐसे लगाई फटकार

अधिकारियों द्वारा यह कहे जाने पर कि वह इस संबंध में पता करते हैं, सिंह भड़क उठे. उन्होंने कहा '' आप क्या पता करेंगे? देखिये क्या देखना है. करोड़ों रुपये आते हैं, लेकिन नहरों की सफाई नहीं हो पाती.''

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने अफसरों को लगाई फटकार. (फाइल फोटो)
झांसी:

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने शनिवार को निरीक्षण के दौरान एक नहर में गंदगी मिलने पर अफसरों को फटकार लगाई और कहा ''पूरा का पूरा पैसा डकार जाना ठीक नहीं.'' उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंत्रिपरिषद में जल शक्ति एवं बाढ़ नियंत्रण मंत्री सिंह जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर यहां गरौठा में सिंचाई परियोजनाओं का निरीक्षण कर रहे थे.

इस दौरान नहर में गंदगी मिलने पर वह खफा हो उठे और अफसरों को फटकार लगाते हुए कहा '' सरकार का उद्देश्य है कि हर गरीब के खेत में पानी पहुंचे. पैसा कमाना बुरी बात नहीं है, लेकिन पूरा का पूरा पैसा डकार जाना बुरी बात है .''

अनुच्छेद 370 हटने के बाद आज पहली बार जम्मू-कश्मीर के दौरे पर PM मोदी, कई परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

मौके पर मौजूद अधिकारियों द्वारा यह कहे जाने पर कि वह इस संबंध में पता करते हैं, सिंह भड़क उठे. उन्होंने कहा '' आप क्या पता करेंगे? देखिये क्या देखना है. करोड़ों रुपये आते हैं, लेकिन नहरों की सफाई नहीं हो पाती.''
 

Video : क्या कानून पर चल रहा है बुलडोजर? तोड़फोड़ से पहले नहीं दिए नोटिस

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Niramala Sitharaman Exclusive: Donald Trump की टैरिफ धमकी पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन का जवाब?
Topics mentioned in this article