मौसम अपडेटः बद्रीनाथ, केदारनाथ, मसूरी, नैनीताल जाने वाले ध्यान दें, जानें IMD ने दी है क्या चेतावनी

IMD ने उत्तराखंड के कई जिलों के लिए भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. 4 जुलाई को नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. वहीं 5 जुलाई को नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, उधमसिंह नगर, पौड़ी और देहरादून में भी इसी तरह का अलर्ट है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में तेज बारिश से सैलानियों की परेशानी बढ़ी.
  • नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, पौड़ी और में भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी
  • केदारनाथ और बद्रीनाथ जानेवाले तीर्थयात्री के लिए मौसम विभाग की तरफ से खास सलाह
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
देहरादून:

एक तरफ उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में मॉनसून की बारिश राहत लेकर आई है. वहीं पहाड़ी इलाकों में बारिश आफत का सबब बन रही है. उत्तराखंड में तेज बारिश ने सैलानियों की भी परेशानी बढ़ा दी है. मौसम विभाग (IMD) ने राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. खासकर बद्रीनाथ, केदारनाथ, मसूरी और नैनीताल जैसे प्रमुख जगहों पर जाने वाले यात्रियों को सावधान रहने की सलाह दी गई है. मौसम रिपोर्ट और पूर्वानुमान के आधार पर, अगले कुछ दिनों में इन क्षेत्रों में भारी बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है, यहां जानिए अगले कुछ दिनों में कहां कैसा मौसम रहेगा.

केदारनाथ, बद्रीनाथ जानेवालों के लिए अपडेट

बद्रीनाथ में 3 अगस्त से 9 अगस्त तक का 7 दिन का पूर्वानुमान बताता है कि इस दौरान तापमान 2.2 डिग्री से 6.0 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. 9 अगस्त को मध्यम बारिश की भी आशंका जताई गई है, जिससे सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है. केदारनाथ में भी ऐसी ही स्थिति देखी जा रही है, जहां न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री से 5.2 डिग्री और अधिकतम तापमान 7.9 डिग्री से 8.0 डिग्री के बीच रहने का अनुमान लगया गया है. यहां भी 3 से 9 अगस्त तक लगातार बादल छाए रहने और मध्यम बारिश की संभावना है, जिससे यात्रियों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत होगी.

मौसम विभाग का ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

IMD ने उत्तराखंड के कई जिलों के लिए भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. 4 जुलाई को नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. वहीं 5 जुलाई को नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, उधमसिंह नगर, पौड़ी और देहरादून में भी इसी तरह का अलर्ट है. मसूरी में मौसम बारिश की वजह से मौसम ठंडा बना हुआ है. मौसम रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान 17.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 3.0 डिग्री कम है, और 16.5 मिमी बारिश हुई है. वर्तमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है, जिससे पर्यटकों को सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है.

Advertisement

स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों की छुट्टी

भारी बारिश के मद्देनजर प्रशासन ने एहतियातन 4 जुलाई को नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत और देहरादून में सभी स्कूलों, कॉलेजों, आंगनबाड़ी केंद्रों और निजी-सरकारी शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी घोषित की है. साथ ही पिथौरागढ़ जिले के डीडीहाट, धारचूला और मुनस्यारी में भी स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया गया है ताकि बच्चों और स्टाफ की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.

Advertisement

यात्रियों के लिए सलाह

पर्यटकों और स्थानीय लोगों से अपील की गई है कि वे इस तरह के मौसम में किसी भी तरह की गैरजरूरी यात्रा से फिलहाल बचें, खासकर पहाड़ी और नदी-नालों के पास बिल्कुल भी ना जाए. भूस्खलन और सड़क बंद होने की आशंका को देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. मसूरी, बद्रीनाथ, केदारनाथ और नैनीताल जाने वाले यात्रियों को मौसम की जानकारी लेने और स्थानीय प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की खास सलाह दी जाती है. यदि बारिश की स्थिति गंभीर होती है, तो प्रशासन यात्रा पर पाबंदी भी लगा सकता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Congress MP Sudha Ramakrishnan News: Delhi में छिन गई सांसद की चेन, Tamil Nadu से MP हैं आर. सुधा