उत्‍तराखंड में गौरीकुंड से आगे पैदल मार्ग हुआ क्षतिग्रस्त, केदारनाथ धाम यात्रा अस्थाई तौर पर रुकी

यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान रखते हुए जिला पुलिस, एनडीआरएफ, डीडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीमें व मजदूर मौके पर हैं. रास्ते से मलबा हटाने का काम तेजी से किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
केदरानाथ धाम मार्ग हुआ बाधित, यात्रा पर निकले लोगों को बढ़ी पेरशानी

उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश का असर चार धाम यात्रा पर भी पड़ा है. बारिश के कारण ही केदारनाथ धाम यात्रा को अस्थाई रूप से रोक दी गई है. अब खबर आ रही है कि बारिश के कारण गौरीकुंड से आगे पैदल रास्ता क्षतिग्रस्त हो गया है. केदारनाथ धाम की ओर जाने वाला पैदल मार्ग गौरीकुण्ड से लगभग एक किलोमीटर आगे छोड़ी गधेरे नामक स्थान पर बोल्डर, मलबा-पत्थर आने से पैदल मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया है. 

यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान रखते हुए जिला पुलिस, एनडीआरएफ, डीडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीमें व मजदूर मौके पर हैं. इस क्षेत्र में यात्रियों की अधिक भीड़ न हो इसके लिए फिलहाल यात्रियों के आवागमन को सोनप्रयाग से ही बंद कर दिया गया है. जहां पर यात्रा बाधित हुई है वहां मजदूरों की मदद से मलबे और गिरे पत्थरों को हटाने का काम किया जा रहा है. वहीं मनकटिया क्षेत्रान्तर्गत व छोटी पार्किंग गौरीकुंड क्षेत्रान्तर्गत मार्ग पैदल आवाजाही के लिए सुचारु है.

Featured Video Of The Day
Parliament Winter Session: सदन को दूंगा वंदे मातरम का विरोध करने वालों की लिस्ट- Amit Shah
Topics mentioned in this article