Uttarakhand Disaster : तपोवन टनल से दो और लाशें मिलीं, मृतकों की तादाद 61 हुई

एनटीपीसी (NTPC) की बाढ़ प्रभावित तपोवन-विष्णुगढ़ पनबिजली प्रोजेक्ट की एक सुरंग से दो शव बरामद किए गए.एक शव रैनी में मिला है. तपोवन में अब तक 13 श्रमिकों को कीचड़ से भरी सुरंग से बाहर निकाला जा चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Uttarakhand Flood : उत्तराखंड हादसे में अभी भी 143 लोग लापता
चमोली:

उत्तराखंड के चमोली जिले में आई प्राकृतिक आपदा (Uttarakhand Disaster) के बाद से तपोवन टनल से शवों का मिलना लगातार जारी है. गुरुवार को तपोवन सुरंग (Tapovan tunnel) से दो लाशें मिलीं और एक शव रैनी में मिला. तपोवन सुरंग में फंसे श्रमिकों तक पहुंचने के लिए 12 वें दिन भी बचाव अभियान जारी रहा. इससे इस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 61 हो गई. वहीं 143 लोग अब भी लापता हैं.

यह भी पढ़ें-  'वहां पर लाइट दिखाओ..' : उत्तराखंड के सुरंग में फंसे लोगों को निकालने का प्रयास जारी- देखें VIDEO

पुलिस के अनुसार एनटीपीसी (NTPC) की बाढ़ प्रभावित तपोवन-विष्णुगढ़ पनबिजली प्रोजेक्ट की एक सुरंग से दो शव बरामद किए गए वहीं एक शव रैनी में मिला है. तपोवन में अब तक 13 श्रमिकों को कीचड़ से भरी सुरंग से बाहर निकाला जा चुका है. हादसे के समय वहां बड़ी संख्या में लोग काम कर थे।

सुरंग से एक मानव अंग भी बरामद किया गया. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के विभिन्न इलाकों से बरामद मानव अंगों की कुल संख्या भी 27 हो गई है. सुरंग में पानी इकट्ठा होने से बचाव कार्य में बाधा आई थी लेकिन बुधवार को सुरंग में तलाशी अभियान फिर शुरू किया गया. सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवानों के संयुक्त दल द्वारा सुरंग से पानी बाहर निकालने के बाद बुधवार दोपहर को फिर से बचाव अभियान शुरू किया गया.

Featured Video Of The Day
Anant Singh Attacked: Bihar में Gangwar...देख रही है सरकार? | NDTV India