इस्तीफे को लेकर आ रही रिपोर्टों के बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat ) आज राज्यपाल से मुलाकात करेंगे. रावत की सोमवार को दिल्ली में बीजेपी लीडरशिप से मुलाकात हुई थी. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रेस मीट बुलाई है, सूत्रों के अनुसार, राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से मुलाकात से पहले इस प्रेस मीट में वे इस्तीफे का ऐलान कर सकते हैं.सूत्रों से मिली खबरों के मुताबिक देहरादून में मुख्यमंत्री .त्रिवेंद्र सिंह रावत, दोपहर 3 बजे बजे प्रेस करके इस्तीफे का ऐलान कर देंगे. बाद में शाम चार बजे वे राजभवन पहुंचकर राज्यपाल को इस्तीफा सौंपेंगे. उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत सीएम की दौड़ में सबसे आगे माने जा रहे हैं, वे प्राइवेट हेलीकॉप्टर से श्रीनगर गढ़वाल से देहरादून रवाना होंगे. सूत्र बताते हैं कि कल विधानमंडल की बैठक में इस बारे में ऐलान हो सकता है.
उत्तराखंड में नेतृत्व परिर्वतन की अटकलें, सीएम रावत बीजेपी के केंद्रीय नेताओं से मिले
इससे पहले, उत्तराखंड के सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP President JP Nadda) से मुलाकात के बाद देहरादून लौट आए थे इसके साथ ही राज्य में राजनीतिक गतिरोध को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया था.
BJP कोर ग्रुप की अचानक हुई बैठक ने बढ़ाया उत्तराखंड का सियासी पारा, बड़े बदलावों की अटकलें
BJP कोर ग्रुप की अचानक हुई बैठक ने उत्तराखंड का सियासी पारा बढ़ा दिया था.सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ पार्टी के कई विधायकों ने अपनी नाराजगी जताते हुए पार्टी नेतृत्व को आगाह किया था कि 2022 के विधान सभा चुनाव में पार्टी को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. इसके बाद पार्टी नेतृत्व ने भाजपा उपाध्यक्ष रमन सिंह और पार्टी महासचिव दुष्यंत सिंह गौतम को पर्यवेक्षक बनाकर देहरीजून भेजा था. इसके बाद सोमवार को दिल्ली में पार्टी हाईकमान की बैठक हुई थी. उत्तराखंड में नेतृत्व परिर्वतन की अटकलें, सीएम रावत बीजेपी के केंद्रीय नेताओं से मिलेइस बैठक में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और संगठन महासचिव बीएल संतोष मौजूद थे.