उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चार नई हेली सेवाओं का क‍िया शुभारंभ

मुख्यमंत्री ने उदाहरण देते हुए बताया कि नैनीताल अपनी सुंदर झीलों और धार्मिक स्थलों जैसे नयना देवी शक्तिपीठ और कैंची धाम के लिए प्रसिद्ध है. वहीं, बागेश्वर क्षेत्र अपने पवित्र बागनाथ मंदिर और उत्तरायणी मेले के लिए जाना जाता है. हेली सेवा के शुरू होने से अब पर्यटक इन क्षेत्रों की सुंदरता और संस्कृति का आनंद लेने में आसानी से पहुंच सकेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चार नई हेली सेवाओं का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया है. इन सेवाओं के माध्यम से अब देहरादून से नैनीताल, बागेश्वर, मसूरी और हल्द्वानी से बागेश्वर तक हवाई कनेक्टिविटी स्थापित हो गई है. मुख्यमंत्री ने इन हेली सेवाओं के उद्घाटन के बाद सभी यात्रियों से वर्चुअल बातचीत भी की. मुख्यमंत्री ने कहा कि इन हेली सेवाओं का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की "उड़ान" योजना के तहत किया गया है, जिसका उद्देश्य हवाई यात्रा को आम आदमी तक पहुंचाना है. इससे राज्य में पर्यटन और आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा. बेहतर कनेक्टिविटी से स्थानीय लोगों के जीवन में भी सकारात्मक बदलाव आएगा. मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि बागेश्वर, नैनीताल और मसूरी सांस्कृतिक और धार्मिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण हैं. इन क्षेत्रों की प्राकृतिक सुंदरता, ऐतिहासिक मंदिर और समृद्ध संस्कृति देश और दुनिया के पर्यटकों को आकर्षित करती है.

मुख्यमंत्री ने उदाहरण देते हुए बताया कि नैनीताल अपनी सुंदर झीलों और धार्मिक स्थलों जैसे नयना देवी शक्तिपीठ और कैंची धाम के लिए प्रसिद्ध है. वहीं, बागेश्वर क्षेत्र अपने पवित्र बागनाथ मंदिर और उत्तरायणी मेले के लिए जाना जाता है. हेली सेवा के शुरू होने से अब पर्यटक इन क्षेत्रों की सुंदरता और संस्कृति का आनंद लेने में आसानी से पहुंच सकेंगे.

मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि देहरादून से इन स्थानों पर सड़क मार्ग से यात्रा करने में 8 से 10 घंटे लगते हैं, लेकिन हेली सेवा के शुरू होने से यह यात्रा महज एक घंटे में पूरी हो जाएगी. इसके अलावा, आपातकालीन स्थिति में इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को भी मदद मिलेगी. उत्तराखंड में अब तक 12 हेलीपोर्ट्स पर हेली सेवाएं सफलतापूर्वक शुरू हो चुकी हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में 18 हेलीपोर्ट्स के निर्माण पर काम चल रहा है, जिससे प्रदेश के अन्य दूरदराज क्षेत्रों को भी हवाई कनेक्टिविटी मिलेगी. इन हेली सेवाओं से न केवल यात्रा आसान होगी, बल्कि आपातकालीन स्थितियों में इन सेवाओं से राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों में राहत पहुंचाई जा सकेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार उत्तराखंड को वैश्विक स्तर पर एक प्रमुख पर्यटन स्थल बनाने के लिए अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के विस्तार की दिशा में भी काम कर रही है.
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Dubai Tejas Plane Crash: Dubai Air Show में कैसे हुआ तेजस क्रैश? जानिए पूरी कहानी | Sawaal India Ka
Topics mentioned in this article