उत्तराखंड बद्रीनाथ हाइवे से गुजर रहे थे कार सवार, अचानक गिरने लगे बड़े-बड़े पत्थर और मलबा, अटकी सांसें

बोल्डर की चपेट में वाहन के भीतर बैठे लोगों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. पहाड़ों में आफत की बारिश बरस रही है और ऐसे में सभी यात्रियों को सावधानी से यात्रा करने की सलाह दी जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी तरह की जान-माल की हानि नहीं हुई है.

उत्तराखंड के बद्रीनाथ हाइवे के गौचर-कमेड़ा के पास एक बड़ा हादसा हो गया. यहां पहाड़ी से बोल्डर गिरने के कारण एक वाहन इसकी चपेट में आ गया और वाहन में सवार लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई. बता दें कि हाइवे के गौचर-कमेड़ा के पास पहाड़ी से मलबा गिर जाने की वजह से यह हादसा हुआ है. इस दौरान आस-पास के वाहनों में जा रहे लोग भी इस घटना को देख डर से सकपका गए और सबकी सांसे अटक गई थीं. 

बोल्डर की चपेट में वाहन के भीतर बैठे लोगों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. पहाड़ों में आफत की बारिश बरस रही है और ऐसे में सभी यात्रियों को सावधानी से यात्रा करने की सलाह दी जा रही है. साथ ही लोगों से निवेदन किया जा रहा है कि अगर बहुत जरूरी नहीं है तो अभी पहाड़ों पर न जाएं. 

केदारनाथ यात्रा पड़ाव के सोनप्रयाग में मंदाकिनी का जलस्तर बढ़ने से सोन नदी और मन्दाकिनी के संगम के समीप सेना ने बनाया पैदल अस्थाई पुल बह गया है. यहां पर सेना ने दो पुल बनाए थे, जिनमें नदी पार कर संगम के समीप सोनप्रयाग की ओर भी एक पुल बनाया गया था. मंगलवार की रात को तेज बारिश से यह पुल बह गया था. 

Featured Video Of The Day
Imran Khan Death Rumors: इमरान खान की हत्‍या की बात पर गरज पड़ी बहन | Pakistan | Breaking | Top News
Topics mentioned in this article