UK Board Results 2021 Class 10th, 12th : उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट घोषित, 10वीं में 99.09% और 12वीं 99.56% छात्र हुए पास

UK Board Class 10th, 12th Results 2021: उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (UBSE) आज कक्षा 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. दोनों कक्षाओं के छात्र अपना परिणाम uaresults.nic.in या ubse.uk.gov.in पर देख सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
UK Board Results 2021 Class 10th, 12th : उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट घोषित, 10वीं में 99.09% और 12वीं 99.56% छात्र हुए पास
नई दिल्ली:

UK Board Class 10th, 12th Results 2021: उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (UBSE) आज कक्षा 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित  कर दिया है. दोनों कक्षाओं के छात्र अपना परिणाम uaresults.nic.in या ubse.uk.gov.in पर देख सकते हैं. उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए यूबीएसई कक्षा 10, 12 के परिणाम घोषित किए हैं. कोविड -19 महामारी के कारण कक्षा 10 और 12 की परीक्षाएं आयोजित नहीं की गईं. इसलिए, वैकल्पिक मूल्यांकन के  आधार पर छात्रों के परिणाम तैयार किए गए हैं.

इस साल कक्षा 10 या हाई स्कूल के छात्रों ने 99.09 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं जबकि कक्षा 12 या इंटरमीडिएट के छात्रों ने 99.56 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं.  साल 2020 कक्षा 12 पास प्रतिशत 80.26 प्रतिशत था जबकि कक्षा 10 पास प्रतिशत 76.91 प्रतिशत था.

उत्तराखंड बोर्ड परिणाम 2021 : वेबसाइट पर जाकर ऐसे देखें अपना परिणाम

- सबसे पहले यूबीएसई (UBSE) की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाएं

- 10वीं, 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम 2021 लिंक पर क्लिक करें

- छात्रों को अब अपना लॉग-इन क्रेडेंशियल, पंजीकरण संख्या और रोल नंबर दर्ज करना होगा

- रोल नंबर दर्ज करते ही कक्षा 10वीं या 12वीं के परिणाम का एक नया पेज खुलेगा

Featured Video Of The Day
Gadgets 360 With Technical Guruji: iOS और Android पर कम ब्लूटूथ वॉल्यूम को कैसे ठीक करें? सीखिए