UP: 1 जिला, 1 ही दिन में 2 दिल दहलाने वाले मामले, 4 साल की बच्ची की मिली लाश, रोड पर मिली अधजली युवती

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में सोमवार को दो दिल दहलाने वाले मामले सामने आए हैं, जिनमें एक मामले में 4 साल की बच्ची की लाश मिली है, वहीं एक 25 साल की कॉलेज स्टूडेंट अधजली और नग्न अवस्था में रोड पर पड़ी मिली.

विज्ञापन
Read Time: 17 mins
उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध का बढ़ता रेट. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में सोमवार को महिलाओं के खिलाफ अपराध की दो दिल दहलाने वाली घटनाएं सामने आई हैं. यहां एक चार साल बच्ची की लाश मिली है, वहीं एक कॉलेज छात्रा को नग्न, अधजली अवस्था में पाया गया. डॉक्टरों ने कहा कि छात्रा की जान को खतरा है, जिसके बाद उसे लखनऊ रेफर किया गया है. हैरानी की बात है कि दोनों ही मामलों में अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि पीड़िताओं के साथ हुआ क्या है.

पहले मामले में जानकारी है कि चार साल की बच्ची और उसकी रिश्ते की एक बहन दोनों सोमवार की शाम को घर नहीं लौटी थीं. उन्होंने दिन में 3 बजे के आसपास नहाना-धोना किया था. इसके बाद वो हमेशा पढ़ने के लिए मदरसा जाती थीं. रोज शाम को वो 6 बजे तक लौट आती थीं, लेकिन सोमवार को जब घर नहीं लौटीं तो उनकी तलाश शुरू की गई है. 

उनके घर के एक किलोमीटर दूर बच्ची की लाश मिली, वहीं उसकी कजिन जो खुद भी नाबालिग है, एक खेत में जिंदा मिली. उसके गले और सिर पर चोट के निशान हैं. उसे अस्पताल भेज दिया गया. देर रात तक उसकी हालत स्थिर लग रही थी. पुलिस मामले में आगे जांच कर रही है.

रोड पर अधजली, नग्न अवस्था में मिली 25 साल की युवती

वहीं, दूसरा मामला जलालाबाद की निवासी 25 साल की एक कॉलेज स्टूडेंट का है. यह छात्रा रोड पर अधजली, नग्न अवस्था में मिली थी. कथित रूप से वो अपने कॉलेज मुमुक्षु आश्रम के अंतर्गत संचालित होने वाले स्वामी सुकदेवानंद पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज से संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई थी. इस कॉलेज अधिष्‍ठाता पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्‍मयानंद हैं. पुलिस ने बताया कि सोमवार की शाम लगभग साढ़े छह बजे पुलिस को रोड पर अधजली अवस्था में पड़ी एक महिला के होने को लेकर कॉल किया गया था. पुलिस वहां पहुंची और पीड़िता को अस्पताल पहुंचाया गया.

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश: महिला ने पति पर लगाया प्राइवेट पार्ट में लोहे की रॉड डालने का आरोप

पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने मंगलवार को बताया कि शहर के ही एक कॉलेज में स्नातक में पढ़ने वाली छात्रा लखनऊ-बरेली राजमार्ग पर नगरिया मोड़ के पास खेतों में नग्न अवस्था में मिली है. उन्होंने बताया कि 'छात्रा 15 दिन में एक बार अपने पिता के साथ कॉलेज कक्षा करने आती थी और सोमवार को वह अपने पिता के साथ बरेली मोड़ स्थित स्वामी सुकदेवानंद पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज में पढ़ने के लिए आई. छात्रा का पिता कॉलेज के बाहर बैठा रहा जबकि छात्रा पढ़ने के लिए कॉलेज में चली गई.'

उन्होंने बताया कि जानकारी के मुताबिक, ‘जब तीन बजे तक छात्रा वापस नहीं आई तो उसके पिता ने तलाश शुरू की. इस बीच छात्रा के पिता को किसी ने सूचना दी की उसकी बेटी नगरिया मोड़ के पास जली हुई अवस्था में पड़ी है और पुलिस उसे मेडिकल कॉलेज ला रही है.'

Advertisement

पुलिस ने बताया कि महिला होश में है और उसने पुलिस को अपना मोबाइल नंबर दिया. हालांकि, वो पुलिस को यह नहीं बता रही है कि उसके साथ क्या हुआ है. पुलिस का कहना है कि वो महिला पुलिसकर्मियों और पीड़िता के संबंधियों की मदद से जानकारी निकलवाने की कोशिश कर रहे हैं.

छात्रा के पिता ने पत्रकारों को बताया,'वह खुद अचंभित हैं क्योंकि बेटी कभी अकेले कॉलेज नहीं आई और अगर हमें कोई काम होता था तो बेटी आने के लिए मना कर देती थी. सप्ताह या 15 दिन में वह बेटी को लेकर आते थे और कॉलेज के बाहर बैठकर उसका इंतजार करते थे और पढ़ाई पूरी होने के बाद वह खुद बेटी को लेकर गांव तक जाते थे.'

Advertisement

(भाषा से इनपुट के साथ)

Featured Video Of The Day
Pune: गलती से लगा रिवर्स गियर तो पहली मंजिल से दीवार तोड़कर नीचे गिरी कार | Viral Video