उत्तर प्रदेश : घर में ग्रुप में नमाज अदा करने को लेकर पुलिस ने 26 लोगों के खिलाफ दर्ज किया केस

बताया जा रहा है कि पड़ोसियों ने अपनी आपत्ति जताई है. इसको लेकर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 505-2 के तहत मामला दर्ज किया है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
घर में ग्रुप में नमाज अदा करने को लेकर पुलिस ने 26 लोगों के खिलाफ दर्ज किया केस
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के दुल्हेपुर गांव में 26 मुसलमानों के खिलाफ एक घर में "बिना पूर्व अनुमति के नमाज अदा करने" के लिए पुलिस केस दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि  पड़ोसियों ने अपनी आपत्ति जताई है. इसको लेकर पुलिस ने  भारतीय दंड संहिता की धारा 505-2 के तहत मामला दर्ज किया है. बता दें कि गांव में मस्जिद नहीं है. स्थानीय निवासी चंद्र पाल सिंह की 24 अगस्त को शिकायत पर दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि ग्रुप में नमाज पढ़कर ये लोग लोगों में नफरत और दुश्मनी फैला रहे हैं. प्राथमिकी में 16 लोग नामजद हैं, जबकि 10 अन्य अज्ञात हैं. 

बता दें घर के परिसर में "बड़ी संख्या में" नमाज करने वाले लोगों के विजुअल वायरल हो गए हैं. इसको लेकर सोशल मीडिया पर भी कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री रह चुके उमर ने ट्वीट किया, ‘‘मुझे यकीन है कि अगर कोई पड़ोसी अपने 26 दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ हवन करता तो यह पूरी तरह से स्वीकार्य होता. लोगों के जमा होने से दिक्कत नहीं है, समस्या नमाज अदा करने से है .'' जिला पुलिस प्रभारी संदीप कुमार मीणा ने कहा कि जो लोग इकट्ठा हुए थे, उनकी तलाश की जा रही है. 

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक मॉल के अंदर खुली जगह में नमाज पढ़े जाने का आरोप लगाते हुए बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया था. 
डीबी मॉल में हुई घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए जिसमें कुछ लोगों को मॉल के भूतल पर नमाज अदा करते देखा जा सकता था. 

Advertisement

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नमाज अदा करने के वीडियो शूट किए और मॉल प्रबंधन के एक प्रतिनिधि के साथ बहस करते हुए कहा कि वह प्रतिष्ठान में हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे. एमपी नगर के थाना प्रभारी केशांत शर्मा ने बताया कि विरोध की सूचना मिलने पर पुलिस दल को मौके पर भेजा गया लेकिन किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. उन्होंने कहा कि पुलिस मौके पर पहुंची तो बजरंग दल के सदस्य मॉल से बाहर निकल रहे थे। इस संबंध में अभी तक किसी ने कोई शिकायत नहीं की है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- 

ये भी देखें-दुमका में लड़की को जिंदा जलाया, इलाके में विरोध प्रदर्शन जारी, धारा 144 लागू

Featured Video Of The Day
New Delhi, Kalkaji, Jangpura, Patparganj और Bijwasan, 5 Hot Seat का रण, क्या है समीकरण | Delhi Polls
Topics mentioned in this article