वैलेंटाइन सप्ताह में उत्तर प्रदेश पुलिस ने चलाया विशेष टि्वटर अभियान, लोगों को आया पसंद

देश पुलिस के सोशल मीडिया प्रभारी राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि इस अभियान के शक्तिशाली प्रभाव ने कई सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं को हेलमेट पहनने और सुरक्षा के अपने वादे को निभाने का संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
वैलेंटाइन सप्ताह में उत्तर प्रदेश पुलिस ने विशेष टि्वटर अभियान चलाया.
लखनऊ:

युवाओं के बीच इश्क़ और मुहब्बत के इजहार के त्योहार के तौर पर मशहूर वैलेंटाइन सप्ताह में उत्तर प्रदेश पुलिस ने प्यार, सहमति और सुरक्षा का एक महत्वपूर्ण संदेश प्रसारित करने के लिए रचनात्मकता, वाक्य और शब्दों के खेल के साथ एक विशेष अभियान चलाया. वैलेंटाइन सप्ताह (7-14 फरवरी) में राज्य पुलिस के ट्विटर हैंडल पर रोज डे, प्रपोज़ डे, चॉकलेट डे, टेडी डे, हग डे, प्रॉमिस डे और किस डे पर डाली गई पोस्ट के जरिए सहमति और सुरक्षा के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने की कोशिश की गई. 

इस अभियान के दौरान किए गए कई रचनात्मक पोस्ट एक-दूसरे के व्यक्तिगत स्थान का सम्मान करने के महत्व पर जोर देते हैं. इस मुहिम के तहत वैलेंटाइन सप्ताह के प्रत्येक दिन सड़कों पर सुरक्षित व्यवहार का अभ्यास करने के पहलू को भी रचनात्मक अंदाज में छुआ गया. प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक कानून ववस्था आनंद कुमार ने बताया, 'हमने अपने सोशल मीडिया मंच का उपयोग एक उद्देश्य के साथ संदेश भेजने के लिए किया है.' उन्होंने बताया कि ‘‘वैलेंटाइन सप्ताह के दौरान उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान का उद्देश्य लोगों को महिलाओं और सड़क सुरक्षा के प्रति संवेदनशील बनाना था. इस तरह के अभियानों के माध्यम से हमने न केवल महत्वपूर्ण मुद्दों के बारे में चर्चा शुरू की है, बल्कि उन युवाओं तक भी पहुंच बनाई है, जो सोशल मीडिया के प्रमुख उपयोगकर्ता हैं.”

वैलेंटाइन सप्ताह अभियान के दौरान, पुलिस ने #किस्मत खराब न करें, #नो मींस नो, #प्यार में कभी कभी धोखा हो जाता है, आदि हैशटैग का उपयोग करते हुए प्यार के विषय पर पोस्ट साझा किए. इस अभियान के तहत एक ट्वीट में कहा गया है, 'क्या आप अपने प्रियजनों के पास सुरक्षित घर लौटने का वादा करते हुए अपनी उंगलियों को क्रॉस करते हुए पाते हैं? सच्चाई यह है कि किसी को उस वादे को पूरा करने के लिए किस्मत के भरोसे नहीं रहना चाहिए. यहीं पर हेलमेट पहनने की बात आती है.' इस संदेश के पीछे क्रिएटिव में एक टूटा हुआ हेलमेट और उंगलियां क्रॉस की हुई हैं, जो प्रॉमिस डे (12 फरवरी) पर एक टूटे हुए वादे का प्रतीक है.

Advertisement

अपर पुलिस अधीक्षक और प्रदेश पुलिस के सोशल मीडिया प्रभारी राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि इस अभियान के शक्तिशाली प्रभाव ने कई सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं को हेलमेट पहनने और सुरक्षा के अपने वादे को निभाने का संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया है. किस डे (13 फरवरी) पर पुलिस ने सड़क उपयोगकर्ताओं से वाहन चलाते समय दूरी बनाए रखने का आग्रह किया और सभी को व्यक्तिगत सीमाओं का सम्मान करने और सभी रिश्तों में सहमति के महत्व के बारे में भी याद दिलाया. ट्वीट में लिखा था, ‘‘इतना भी पास मत आना कि किस/किस्मत भी साथ छोड़ दे. सुरक्षित रहें, और एक जिम्मेदार और सम्मानजनक तरीके से प्यार दिखाएं.''

Advertisement

यह भी पढ़ें-
"मुझे कोई अफसोस नहीं": चीन के जासूसी गुब्बारे को मार गिराने पर बोले बाइडेन-"शी से बात करूंगा"
रेलवे और इंडिया पोस्ट की संयुक्त पार्सल सेवा की शुरुआत, ग्राहक के घर से ले जाएंगे सामान

 

Advertisement

Featured Video Of The Day
New CJI Sanjiv Khanna: नए CJI संजीव खन्ना को कितनी सैलरी क्या सुविधाएं मिलेंगी | Supreme Court | NBT
Topics mentioned in this article