UP : देवर ने डॉक्टर भाभी का सिर कुचलकर ले ली जान, फिर थाने जा किया सरेंडर

वारदात की सूचना पाकर पुलिस दल फौरन मृतक डॉक्टर के क्लीनिक पर पहुंची, जहां खून बिखरे पड़े थे. महिला डॉक्टर डायगनोस्टिक लैब चलाती थी. शव को पुलिस ने अपने कब्जे में कर लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
शव को पुलिस ने अपने कब्जे में कर लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
वाराणसी:

उत्तर प्रदेश के वाराणसी के महमूरगंज क्षेत्र में एक देवर ने अपनी ही भाभी का सिर कुचलकर हत्या कर दी और थाने में जाकर सरेंडर कर दिया. यह वाकया संत रघुवर नगर की है, जहां डॉ. सपना दत्ता गुप्ता के सिर पर हथौड़े से वार कर उनके देवर ने हत्या कर दी. आरोपी देवर अनिल कुमार दत्ता ने वारदात के बाद सिगरा थाने जाकर सरेंडर कर दिया.

पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया यही जानकारी मिली है कि घरेलू विवाद में डॉ. सपना के सिर पर उनके देवर ने हथौड़े से वार किया था. घटनास्थल से हथौड़ा बरामद कर आरोपी देवर से पूछताछ की जा रही है. आरोपी का कहना है की मेरी भाभी मुझे नपुंसक कहती थी इसलिए उस पर हथौड़ा और कैची से वार कर उसे मार दिया.

वारदात की सूचना पाकर पुलिस दल फौरन मृतक डॉक्टर के क्लीनिक पर पहुंची, जहां खून बिखरे पड़े थे. महिला डॉक्टर डायगनोस्टिक लैब चलाती थी. शव को पुलिस ने अपने कब्जे में कर लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Featured Video Of The Day
IND vs ARE: महिला टीम ने वनडे में अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया, पुरुष टीम को पीछे छोड़ा