उत्तर प्रदेश सरकार के एक मंत्री ने एक पार्टी कार्यकर्ता के घर पर रात बिताने के बाद हैंडपंप के पानी से नहाने का वीडियो पोस्ट (Video Post) किया और साथ ही कहा कि योगी सरकार में कोई भी 'वीआईपी कल्चर' नहीं है. औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी' ने शाहजहांपुर (Shahjahanpur) जिले की अपनी यात्रा के दौरान शूट किए गए वीडियो ट्वीट किए हैं. एक क्लिप में वह एक हैंडपंप के पास नहाते नजर आ रहे हैं. क्लिप शाहजहांपुर जिले के चक कन्हऊ गांव की है. मंत्री ने कहा कि उन्होंने दिन की शुरुआत एक कप चाय से की और फिर स्नान किया.
ट्वीट किए गए दूसरे वीडियो में गुप्ता तैयार होते दिख रहे हैं. वीडियो के साथ उन्होंने ट्वीट पर लिखा है. 'योगी सरकार और पिछली सरकारों में यही अंतर है. योगी सरकार में आम जनता और सरकार के बीच में न कोई दूरी है और न ही कोई अंतर और न ही कोई वीआईपी कल्चर.'
पिछले हफ्ते, बरेली जिले के अपने दौरे के दौरान, मंत्री भरतौल गांव में किसी के घर पर रात भर रुके थे. वहां भी उन्होंने हैंडपंप के पानी में नहाया और कू पर एक वीडियो शेयर किया था.
अपने दौरे के दौरान नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी' क्षेत्रों में विकास और कल्याण कार्यक्रमों के क्रियान्वयन का निरीक्षण कर रहे थे. यूपी मंत्री, हैंडपंप, नहाते, योगी सरकार, VIP, कल्चर, शाहजहांपुर, वीडियो पोस्ट