UP : ऑटोरिक्शा और टैंकर में हुई भीषण टक्कर, 12 लोगों की मौत

इस घटना में ऑटो रिक्शा सवार 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मरने वालों में बुजुर्ग महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सुबह घना कोहरा होने के कारण ऑटोरिक्शा और टैंकर में हुई टक्कर.
शाहजहांपुर:

शाहजहांपुर जिले में बृहस्पतिवार को सुबह घने कोहरे के बीच ऑटोरिक्शा और टैंकर में हुई भीषण टक्कर में 12 लोगों की मौत हो गई. पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि बरेली-फर्रुखाबाद मार्ग पर अल्लाहगंज थाना क्षेत्र के तहत सुगसुगी ग्राम के पास जलालाबाद की ओर जा रहे ऑटोरिक्शा को विपरीत दिशा से आ रहे एक टैंकर ने टक्कर मार दी.

उन्होंने बताया कि इस घटना में ऑटो रिक्शा सवार 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मरने वालों में बुजुर्ग महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं.

मीणा ने बताया कि घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतकों की पहचान की कोशिश की जा रही है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Airtel-Starlink Deal: स्टारलिंक से क़रार के बाद कैसे बदलेगा इंटरनेट का बाज़ार | NDTV Explainer