UP : 100 साल की बुजुर्ग महिला के खिलाफ 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का केस

यूपी में कानपुर पुलिस का हैरान कर देने वाला कारनामा सामने आया है. पुलिस ने 100 साल उम्र की महिला पर एफआईआर दर्ज की है. बुजुर्ग महिला पर 10 लाख की रंगदारी मांगने का आरोप है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
चंद्रकली बीती 23 मई को कानपुर पुलिस कमिश्नर के कार्यालय में अपने परिजनों के साथ आई थी.
कानपुर:

उत्तर प्रदेश में कानपुर पुलिस का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां कल्याणपुर की रहने वाली एक 100 साल की बुजुर्ग महिला पर रंगदारी मांगने के आरोप में एफआईआर दर्ज हुई है. बुजुर्ग महिला पर जमीन विवाद में 10 लाख रुपये रंगदारी मांगने का आरोप है. पुलिसिया कार्रवाई से परेशान बुजुर्ग महिला ने कमिश्नर से इंसाफ की गुहार लगाई है. उनकी शिकायत सुनकर पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड भी चौंके बिना नहीं रह सके. उन्होंने मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, 100 साल की चंद्रकली कल्याणपुर के मिर्जापुर नई बस्ती की रहने वाली है. उनका कुछ दिनों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. विवाद बढ़ने पर मामला कल्याणपुर पुलिस के पास पहुंचा. पुलिस ने चंद्रकली और उनके रिश्तेदार कृष्ण मुरारी समेत अन्य लोगों पर रंगदारी समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया. 

एक प्लाट पर कब्जे को लेकर पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से क्रॉस रिपोर्ट दर्ज की है. चंद्रकली के परिजन एफआईआर की जानकारी होने पर परेशान हो गए. कार्रवाई से बचने के लिए परिजनों ने पुलिस कमिश्नर तक बात पहुंचाने का फैसला किया. परिजनों की मदद से पुलिस कमिश्नर दफ्तर पहुंची बुजुर्ग महिला ने दर्द बयां किया. चंद्रकली बीती 23 मई को कानपुर पुलिस कमिश्नर के कार्यालय में अपने परिजनों के साथ आई थी.

वहीं, कल्याणपुर एसीपी विकास कुमार पांडे ने बताया कि प्रॉपर्टी विवाद में दोनों पक्षों की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. अगर बुजुर्ग महिला का नाम भी रिपोर्ट में है, तो जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:-


नोएडा: नशीले पदार्थ की फैक्टरी के खुलासे के बाद आरोपियों के आतंकी संपर्क की जांच शुरू

लखनऊ के हजरतगंज में व्यापारी को गोली मारी, हालत गंभीर

13-वर्षीय लड़की ने प्रेमी के साथ पकड़े जाने पर छोटी बहन को मार डाला, चेहरा भी जलाया : बिहार पुलिस

Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar का सड़क से सदन तक विरोध