उत्तर प्रदेश : कक्षा 6 के छात्र को बंधक बनाकर ठेकेदार ने दी तालिबानी सजा, वीडियो सामने आया तो पुलिस ने लिया एक्शन

पुलिस ने वायरल वीडियो की तफ्तीश शुरू की तो पता चला कि बच्चे का नाम देव यादव है. वह सरकारी विद्यालय में कक्षा 6ठी का छात्र है और काशीराम कॉलोनी में अपनी विधवा मां के साथ रहता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ललितपुर में बच्चे से मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस का एक्शन.
ललितपुर:

यूपी के ललितपुर में कक्षा 6 में पढ़ने वाले एक बच्चे को बंधक बनाकर मारपीट करने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की और इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. यह पूरा मामला सदर कोतवाली अंतर्गत लक्ष्मीपुरा स्थित एक ब्रेड बेकरी का है, जहां भूखा पेट रखकर दर्द से तड़पते एक बच्चे को बेकरी में बेरहमी से पिटाई करने और उसे तरह तरह की यातनाएं देने का वीडियो वायरल हो रहा है. इसी दौरान बच्चा रो रो कर अपनी आप बीती भी सुना रहा है.

पुलिस ने वायरल वीडियो की तफ्तीश शुरू की तो पता चला कि बच्चे का नाम देव यादव है. वह सरकारी विद्यालय में कक्षा 6ठी का छात्र है और काशीराम कॉलोनी में अपनी विधवा मां के साथ रहता है. आर्थिक तंगी के चलते बच्चे को एक ब्रेड बेकरी का ठेकेदार अपने साथ काम करने के लिए ले गया था, जहां 12 घंटे बाद भी ठेकेदार ने बच्चे को घर नहीं जाने दिया और भूखे प्यासे काम के दर्द से तड़पते बच्चे को बार बार घर भेजने की मिन्नते के बदले में उसे बेरहमी से पीटते हुए तालिबानी सजा देता रहा.

यह मामला देख बेकरी के किसी दूसरे कर्मचारी ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. इसके बाद सक्रिय हुई पुलिस ने आरोपी बेकरी संचालक ठेकेदार और एक कर्मचारी पर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की है. (ब्रजेश पंत की रिपोर्ट)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines 17 May: Vijay Shah Case पर Supreme Court ने सुनवाई 19 मई तक टाली! क्या है पूरा मामला?