उत्तर प्रदेश : कासगंज में कॉलेज जाती 18-वर्षीय छात्रा की हार्टअटैक से मौत!

छात्रा रास्ते में दिल में घबराहट होने से तबीयत खराब होने पर साइकिल से गिर गई. साथी छात्राओं द्वारा सूचना देने पर परिजनों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
उत्तर प्रदेश:

कासगंज जनपद के तहसील पटियाली कोतवाली क्षेत्र में एक छात्रा की कॉलेज आते समय रास्ते में हृदय गति रुक जाने से मौत हो गई. हालांकि, मौत के कारण की अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. इस घटना की बाद कॉलेज प्रशासन और परिजनों में हड़कंप मच गया.

जानकारी के अनुसार पटियाली श्री भागवत राष्ट्रीय इंटर कालेज में अध्यनरत 12 वीं  क्लास की 18 वर्षीय छात्रा सुबह बजे गांव से प्रेक्टीकल परीक्षा देने कालेज अपने साथी छात्राओं के साथ जा रही थी. रास्ते में दिल में घबराहट होने से तबीयत खराब होने पर साइकिल से गिर गई. साथी छात्राओं द्वारा सूचना देने पर परिजनों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

कॉलेज प्रिंसिपल योगेश कुमार कुलश्रेष्ठ ने बताया उनको छात्रा की मौत की खबर मृतक छात्रा की साथी छात्राओं से मिली है. छात्रा उनके कालेज श्री भागवत राष्ट्रीय इंटर कालेज में ही पढ़ती थी, जो प्रेक्टिकल देने के लिए कालेज आ रही थी. कालेज से शिक्षकों के एक प्रतिनिधिमंडल को छात्रों के परिजन से मिलने के लिए भेजा गया है. डॉक्टर अमित कुमार ने बताया छात्रा को अस्पताल मृतक अवस्था में लाया गया था, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की वजह का पता चल पाएगा. 

ये भी पढ़ें:- 
''जिन्हें मिल चुका लाभ, वे आरक्षण श्रेणी से निकलें बाहर..." : सुप्रीम कोर्ट की रिजर्वेशन पर बड़ी टिप्पणी

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: BJP की पहली लिस्ट में दिग्गजों पर कैसे भारी पड़ गए नए चेहरे? | Syed Suhail
Topics mentioned in this article