'नकली' पुलिस बनकर लोगों से करते थे वसूली, पुलिस ने किया गिरोह का भंडाफोड़, 5 गिरफ्तार

पुलिस की विशेष टीम ने वेलकम मेट्रो स्टेशन के आसपास घेराबंदी की. इसी घेराबंदी के दौरान उन्हें कुछ ही दूरी पर खड़े कुछ लोगों पर शक हुआ.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
दिल्ली पुलिस ने गिरोह का किया भंडाफोड़
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो 'नकली' पुलिस बनकर वाहन चालकों से अवैध वसूली करता था. पूरा मामला दिल्ली के नॉर्थ ईस्ट जिले का बताया जा रहा है. पुलिस के अनुसार आरोपी पुलिस की नकली वर्दी पहनकर घटना को अंजाम देते थे. पुलिस ने इस गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों से मामले को लेकर पूछताछ कर रही है. 

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डीसीपी को सूचना मिली थी कुछ लोग देर रात को पुलिस की 'नकली' वर्दी पहनकर ट्रक चालकों और अन्य वाहन चालकों से वसूली करते हैं. इस मिली सूचना पर काम करते हुए पुलिस की विशेष टीम ने वेलकम मेट्रो स्टेशन के आसपास घेराबंदी की. इसी घेराबंदी के दौरान उन्हें कुछ ही दूरी पर खड़े कुछ लोगों पर शक हुआ. इन आरोपियों को थोड़ी देर देखने के बाद पुलिस की टीम को भरोसा हो गया कि ये लोग ही नकली पुलिस बनकर वाहन चालकों से पैसे वसूल रहे हैं. पुलिस की टीम जैसे ही इनके करीब पहुंचे तो सभी आरोपी मौके से भागने लगे लेकिन पुलिस ने इन सभी को एक साथ दबोच लिया. 

पुलिस की टीम ने जब आरोपियों से पहचान पत्र दिखाने को कहा तो सभी आरोपी पुलिस टीम से भिड़ गए. इसके बाद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने इन्हें काबू में किया.पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि गिरफ्तार आरोपियों में से तीन उत्तर प्रदेश जबकि दो दिल्ली के रहने वाले हैं. सभी पांचों आरोपियों ने पूछताछ के दौरान कबूल किया कि वे दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर रात के समय नकली ट्रैफिक पुलिस बनकर ट्रकों और अन्य वाहनों को रोकते थे. और उनसे पैसे वसूलते थे. आरोपी इतने शातिर थे कि दिल्ली पुलिस के अंदाज में ही रिफ्लेक्टर, ब्लिंकर का इस्तेमाल भी करते थे. पुलिस जैसी कद काठी और बोलने के तरीके का फायदा उठाकर आरोपी ट्रक और अन्य वाहन चालकों से मोटी रकम वसूलते थे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP: धर्मांतरण का धंधा कैसे चला रहा था Changur Baba, ADG लॉ एंड ऑर्डर Amitabh Yash ने NDTV को बताया
Topics mentioned in this article