अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस फैमिली संग आमेर का किला पहुंचे, कल करेंगे ताजमहल का दीदार

वेंस जयपुर प्रवास के दौरान रामबाग पैलेस होटल में ठहरेंगे, जो इतिहास और विलासिता का अद्भुत मिश्रण है. संगमरमर की नक्काशीदार जाली, बलुआ पत्थर की रेलिंग और हरे-भरे मुगल उद्यानों से सुसज्जित रामबाग पैलेस कभी शाही ‘गेस्ट हाउस’ और शिकारगाह हुआ करता था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जयपुर:

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस आज जयपुर में फैमिली संग आमेर का किला घूमने पहुंचे. अमेरिकन उपराष्ट्रति बीती रात अपने परिवार के साथ जयपुर हवाई अड्डे पहुंचे और वहां से वे होटल रामबाग पैलेस के लिए रवाना हुए. वेंस रात साढ़े नौ बजे विशेष विमान से जयपुर पहुंचे. जिसके बाद वह मंगलवार को अपने परिवार के साथ जयपुर में आमेर किले गए. वह यहां राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (आरआईसी) में आयोजित एक कार्यक्रम में अमेरिका-भारत संबंधों पर भाषण भी देंगे.

आज घूमेंगे जयपुर कल करेंगे ताजमहल के दीदार

अमेरिकी उपराष्ट्रपति मंगलवार सुबह अपनी पत्नी उषा वेंस, तीनों बच्चों और अमेरिकी प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आमेर किला देखने के लिए गए और 3  बजे आरआईसी में एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. वेंस बुधवार सुबह विशेष विमान से जयपुर से आगरा के लिए रवाना होंगे. वह दोपहर में जयपुर लौटने के बाद सिटी पैलेस जाएंगे और बृहस्पतिवार सुबह अमेरिका के लिए उड़ान भरेंगे.

अमेरिकी उपराष्ट्रपति के जयपुर दौरे के लिए कड़ी सुरक्षा 

अमेरिकी उपराष्ट्रपति के जयपुर दौरे के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. पुरातत्व विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि ऐतिहासिक आमेर किले को आज 12 बजे से अगले 24 घंटे के लिए आगंतुकों के लिए बंद कर दिया गया है. यह किला यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल है. अधिकारी के मुताबिक, वेंस का स्वागत पारंपरिक राजस्थानी शैली में किया जाएगा और इस बाबत आमेर के पास हाथी गांव में दो हाथियों को तैयार किया जा रहा है.

Advertisement

CM ने वेंस की यात्रा से जुड़ी तैयारियों का जायजा लिया

उन्होंने बताया कि किले की यात्रा के दौरान कई विशिष्ट व्यवस्थाओं पर विचार किया जा रहा है और अमेरिकी सुरक्षा टीम से मंजूरी मिलने के बाद इन्हें लागू किया जाएगा. राज्य सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि वेंस की जयपुर यात्रा से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को एक बैठक के दौरान वेंस की जयपुर यात्रा से जुड़ी तैयारियों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को इस यात्रा को यादगार बनाने के लिए आपसी समन्वय के साथ काम करने का निर्देश दिया था.

Advertisement

जयपुर पुलिस अधिकारी ने क्या कुछ बताया

जयपुर के पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ ने बताया कि अमेरिकी उपराष्ट्रपति की यात्रा के मद्देनजर शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जयपुर के प्रमुख पर्यटन आकर्षणों में शामिल आमेर किला मुख्य शहर से लगभग 11 किलोमीटर दूर एक छोटी-सी पहाड़ी पर स्थित है. किला चार मुख्य खंडों में विभाजित है, जिनके अपने प्रांगण हैं. वेंस जयपुर प्रवास के दौरान रामबाग पैलेस होटल में ठहरेंगे, जो इतिहास और विलासिता का अद्भुत मिश्रण है. संगमरमर की नक्काशीदार जाली, बलुआ पत्थर की रेलिंग और हरे-भरे मुगल उद्यानों से सुसज्जित रामबाग पैलेस कभी शाही ‘गेस्ट हाउस' और शिकारगाह हुआ करता था. इसमें स्थित रेस्तरां ‘सुवर्ण महल' में शाही भारतीय व्यंजन परोसे जाते हैं.  रामबाग पैलेस में कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय हस्तियां ठहर चुकी हैं.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
PM Modi In Saudi Arab: आसमान में फाइटर जेट ने पीएम मोदी का सऊदी अरब में कुछ यूं किया स्वागत