भारत-अमेरिका के बीच 2+2 वार्ता, सुरक्षा-सहयोग मजबूत करने पर जोर

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘पांचवीं भारत-अमेरिका ‘टू प्लस टू’ मंत्रिस्तरीय वार्ता की सह-अध्यक्षता करने के लिए नयी दिल्ली पहुंचने पर अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन का हार्दिक स्वागत है.’’

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
पांचवीं भारत-अमेरिका ‘टू प्लस टू' मंत्रिस्तरीय वार्ता के लिए ब्लिंकन भारत पहुंचे हैं.
नई दिल्‍ली :

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (Antony Blinken) भारत-अमेरिका ‘‘टू प्लस टू'' विदेश और रक्षा मंत्री स्तरीय वार्ता में भाग लेने के लिए बृहस्पतिवार रात दिल्ली पहुंचे. ‘टू प्लस टू' संवाद आज होगा. अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन पहले ही दिल्ली पहुंच चुके हैं. वार्ता में भारतीय पक्ष का नेतृत्व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस. जयशंकर करेंगे. 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ‘एक्स' पर कहा, ‘‘पांचवीं भारत-अमेरिका ‘टू प्लस टू' मंत्रिस्तरीय वार्ता की सह-अध्यक्षता करने के लिए नयी दिल्ली पहुंचने पर अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन का हार्दिक स्वागत है.''

यह संवाद अमेरिका और भारत के बीच शीर्ष-स्तरीय चर्चा के लिए एक मंच प्रदान करेगा, जिसमें महत्वपूर्ण द्विपक्षीय और वैश्विक मामलों को संबोधित किया जाएगा. इस दौरान भारत-प्रशांत क्षेत्र में होने वाले विकास पर विशेष जोर दिया जाएगा. साथ ही दोनों देशों के बीच सुरक्षा सहयोग मजबूत करने पर जोर दिया जाएगा. 

अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन और रक्षा मंत्री ऑस्टिन अपने भारतीय समकक्षों, विदेश मंत्री एस जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ-साथ अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे. 

ये भी पढ़ें :

* गाजा में 'सीजफायर' नहीं होने से नाराज तुर्की ने इजरायल से अपने राजदूत को वापस बुलाया
* चीन के विदेश मंत्री ने "स्थिर" अमेरिकी संबंधों का किया आह्वान
* अमेरिका के विदेश मंत्री ब्लिंकन की ईरान को चेतावनी दी, अमेरिकियों पर हमले का जवाब देंगे

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi में Mahila Samman Yojana के लिए Monday से Registration शुरू, AAP-BJP में घमासान जारी