ट्रंप को झटका, पेनसिल्वेनिया में बाइडेन की जीत को चुनौती देने वाली एक और याचिका खारिज

US President Election 2020 :डोनाल्ड ट्रंप ने पेनसिल्वेनिया के 2019 के उस कानून को असंवैधानिक देने की गुहार लगाई थी, जिसमें सभी को मेल इन वोटिंग का अधिकार दिया गया था. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कानून को एक साल बाद चुनौती देने का औचित्य नहीं है.  

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
US President Election Result- डोनाल्ड ट्रंप की सत्ता में वापसी की संभावनाएं धूमिल हुईं
वाशिंगटन:

US President Election :अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के दोबारा सत्ता में वापसी के अदालती रास्ते भी बंद होते दिख रहे हैं. पेनसिल्वेनिया में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति और डेमोक्रेट प्रत्याशी जो बाइडेन (Joe Biden) की जीत को चुनौती देने वाली उनकी एक और याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी है. डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी याचिका में पेनसिल्वेनिया (Pennsylvania) के 2019 के उस कानून को असंवैधानिक देने की गुहार लगाई थी, जिसमें सभी मतदाताओं को मेल इन वोटिंग का अधिकार दिया गया था. पेनसिल्वेनिया की सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कानून को एक साल बाद चुनौती देने का औचित्य है.  

यह भी पढ़ें- हैदराबाद चुनाव में BJP ने उतारी नेताओं की फौज तो ओवैसी ने कसा तंज, बोले- बस ट्रंप का आना बाकी रह गया 

बाइडेन की स्पष्ट जीत के बावजूद डोनाल्ड ट्रंप 3 नवंबर के चुनाव में अपनी हार मानने को तैयार नहीं.पेनसिल्वेनिया की सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ट्रंप के दोबारा राष्ट्रपति बनने की संभावनाएं धूमिल हो गई हैं. रिपब्लिकन पार्टी की ओर से दायर याचिका में चुनाव के दौरान पड़े सभी मेल इन वोटिंग यानी पोस्टल बैलेट को रद्द करने की मांग की गई थी. पेनसिल्वेनिया में बाइडेन ने 81 हजार वोटों से जीत दर्ज की थी. याचिका में मांग की गई थी कि राज्य के सभी वोट गैरकानूनी ठहरा दिए जाएं और विधानसभा तय करे कि कौन विजेता है.

Advertisement

कोर्ट ने एकमत से याचिका ठुकरा दी. उने कहा कि पेनसिल्वेनिया के सभी 69 लाख मतदाताओं को वोट के अधिकार से वंचित करना असाधारण मांग है. जजों ने कहा कि पेनसिल्वेनिया में सभी को मेल इन वोटिंग के अधिकार को कानून लागू होने के एक साल बाद 21 नवंबर को चुनौती दी गई. जबकि चुनाव परिणाम के नतीजे स्पष्ट निर्णय दे रहे हैं.

Advertisement

पेनसिल्वेनिया ने 24 नवंबर को आधिकारिक तौर पर नतीजे घोषित कर बाइडेन को विजेता घोषित किया है. याचिका में बाइडेन की जीत का प्रमाणपत्र जारी करने पर रोक लगाने की मांग भी शामिल थी. इससे पहले पेनसिल्वेनिया, जार्जिया समेत निर्णायक नतीजे वाले कई राज्यों में ट्रंप की याचिकाएं खारिज हो चुकी हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि ट्रंप राष्ट्रपति चुनाव में अपनी हार को स्वीकार करने में टालमटोल कर रहे हैं. वे लगातार ट्वीट कर चुनाव में धोखाधड़ी और गड़बड़ी का आरोप लगाते रहे हैं. हालांकि राष्ट्रपति ने गुरुवार को पहली बार कहा था कि अगर इलेक्टोरल कॉलेज 14 दिसंबर को बाइडेन की जीत पर मुहर लगा देते हैं तो वह व्हाइट हाउस छोड़ देंगे. लेकिन अगले ही दिन शुक्रवार को उन्होंने ट्वीट किया कि बाइडेन तभी राष्ट्रपति के तौर पर व्हाइट हाउस में प्रवेश कर सकते हैं, जब यह साबित कर देंगे कि उन्होंने 8 करोड़ वोट धोखाधड़ी या गैरकानूनी तरीके से हासिल नहीं किए हैं.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Dehradun Car Accident: Innova में मौत की रेस! इतना भीषण हादसा कि एक ओर से दब गया कंटेनर