सिविल सेवा परीक्षा 2022 में जामिया आरसीए के 24 उम्मीदवारों ने मारी बाजी

आरसीए बहुमुखी कोचिंग और व्यक्तित्व विकास के लिए विशेष मौके प्रदान करता है. इसमें 500 घंटे से अधिक की कक्षाओं के साथ परीक्षाओं के विभिन्न चरणों यानी प्रारंभिक,समूह चर्चा, टेस्ट सीरीज़ और मॉक-इंटरव्यू जैसी अहम व्यवस्थाएं शामिल हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
यूपीएससी में इस बार जामिया मिल्लिया के आरसीए से भी उम्मीदवारों ने मारी बाजी
नई दिल्ली:

जामिया मिल्लिया इस्लामिया की आवासीय कोचिंग अकादमी (RCA) में कोचिंग और प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले 24 उम्मीदवारों का इस बार यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा 2022 में चयन हुआ है. चयनित 24 उम्मीदवारों में से कुछ को IAS और IPS मिलने की उम्मीद है. जबिक अन्य उम्मीदवारों को उनकी रैंकिंग और पसंद के अनुसार IRS, लेखा परीक्षा और लेखा सेवा, आईआरटीएस और ग्रुप-ए की अन्य संबद्ध सेवाएं मिलने की संभावना है.

  RCA से अजमेरा संकेथ कुमार को मिला सर्वश्रेष्ठ रैंक 

यूपीएससी की परीक्षा में 35वीं रैंक हासिल करने वाले अजमेरा संकेथ कुमार इस साल आरसीए से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र हैं. जिन 24 उम्मीदवारों का जामिया की आवासीय कोचिंग अकादमी से चयन हुआ है उनमें से 12 लड़कियां हैं.यूपीएससी में जामिया की कोचिंग से उम्मीदवारों के चयन को लेकर जामिया की वाइस चांसलर प्रो. नजमा अख्तर ने कहा कि साल दर साल सिविल सेवा परीक्षाओं के लिए छात्रों को प्रशिक्षण देने में जामिया आरसीए का बेहतर होता प्रदर्शन विश्वविद्यालय के लिए बहुत गर्व और संतुष्टि का बात है. हम आने वाले वर्षों में और बेहतर परिणाम की उम्मीद करते हैं. उन्होंने छात्रों को बधाई देने के लिए आरसीए का दौरा किया.

प्रोफेसर आबिद हलीम की हुई तारीफ

प्रो. अख्तर उत्कृष्टता के समर्थन के लिए व्यक्तिगत रूप से आरसीए की निगरानी, मार्गदर्शन के साथ सभी प्रकार की सहायता प्रदान कर रही हैं. उन्होंने सभी उम्मीदवारों और उनके परिवार को उनकी सफलता पर बधाई दी है. उन्होंने आरसीए के प्रभारी प्रोफेसर आबिद हलीम की उनके समर्पण और सेवा के लिए प्रशंसा की है. पिछले साल यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में टॉपर श्रुति शर्मा आरसीए, जामिया की स्टार परफॉर्मर थीं.

Advertisement

बीते 13 सालों में 270से ज्यादा उम्मीदवारों ने निकाला UPSC

बता दें कि 2010-11 से 2023 तक आरसीए ने 270 से अधिक सिविल सर्वेन्ट तैयार किए हैं. इनमें कई IAS, IFS और IPS शामिल हैं. इसके अलावा, 300 से अधिक छात्रों को विभिन्न अन्य केंद्रीय और राज्य सेवाओं जैसे सीएपीएफ, आईबी, आरबीआई (ग्रेड-बी), एपीएफ, बैंक पीओ और पीसीएस आदि में भी चुना गया है.

Advertisement

RCA से कई अन्य परीक्षाएं भी निकाल चुके हैं उम्मीदवार

गौरतलब है कि RCA की स्थापना 2010 में UGC द्वारा सेंटर फॉर कोचिंग एंड करियर प्लानिंग (CC&CP), JMI के तत्वावधान में SC, ST, महिलाओं और अल्पसंख्यकों के छात्रों को सिविल सेवाओं और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मुफ्त कोचिंग और आवासीय सुविधाएं प्रदान करने के लिए की गई थी. व्यापक कोचिंग के लिए छात्रों का चयन अखिल भारतीय लिखित परीक्षा और उसके बाद व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर किया जाता है.

Advertisement

इस वजह से खास है RCA

आरसीए बहुमुखी कोचिंग और व्यक्तित्व विकास के लिए विशेष मौके प्रदान करता है. इसमें 500 घंटे से अधिक की कक्षाओं के साथ परीक्षाओं के विभिन्न चरणों यानी प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार, प्रख्यात विद्वानों और वरिष्ठ सिविल सेवकों के विशेष व्याख्यान, समूह चर्चा, टेस्ट सीरीज़ और मॉक-इंटरव्यू शामिल हैं. इसके अलावा, अकादमी 24x7 वातानुकूलित पुस्तकालय सुविधा और मुफ्त वाई-फाई भी प्रदान करती है. अकादमी सुरक्षित और सुविधाजनक छात्रावास सुविधाएं भी प्रदान करती है.

Advertisement

"ईमानदारी और अनुशासन": सिविल सेवा 2022 की टॉपर ने साझा किया अपनी सफलता का मंत्र

Featured Video Of The Day
Dalit पुलिसकर्मी की घुड़चढ़ी पर पथराव, दूल्हे को घोड़े से नीचे गिराया
Topics mentioned in this article