विधानसभा में गौरक्षा कानून के खिलाफ हंगामा, कांग्रेस MLC ने स्पीकर को जबरन कुर्सी से उतारा

कर्नाटक विधान परिषद में कांग्रेस के एमएलसी नेता ने गौरक्षा कानून के खिलाफ जमकर हंगामा किया. कांग्रेस नेता स्पीकर की कुर्सी तक पहुंच गए और स्पीकर को जबरन कुर्सी से उतार दिया.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
विधानसभा में गौरक्षा कानून के खिलाफ हंगामा, कांग्रेस MLC ने स्पीकर को जबरन कुर्सी से उतारा
कर्नाटक:

कर्नाटक विधान परिषद में आज कांग्रेस के एमएलसी नेता ने गौरक्षा कानून के खिलाफ जमकर हंगामा किया. कांग्रेस नेता स्पीकर की कुर्सी तक पहुंच गए और स्पीकर को जबरन कुर्सी से उतार दिया. सदन के उपाध्यक्ष और जनता दल (सेक्युलर- JDS) के नेता ने  कांग्रेस के अध्यक्ष के. प्रतापचंद्र शेट्टी की कुर्सी पर कब्जा कर लिया. हालांकि, बीजेपी सदस्यों द्वारा पूर्व में पारित किए गए अविश्वास प्रस्ताव की आवश्यकता पर बहस जारी रही. इस दौरान कांग्रेस एमएलसी को जबरन उपाध्यक्ष को हटाते हुए देखा गया. इस घटना के बाद शेट्टी ने सत्र को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया.

कर्नाटक: सरकार के नए आदेश से विवाद, मंत्रियों-विधायकों और अफसरों के कोविड सेंटर के लिए 100 डीलक्‍स रूम 'रिजर्व'

इस हंगामे पर कांग्रेस एमएलसी प्रकाश राठौड़ ने कहा कि जब सदन की कार्यवाही नहीं चल रही थी, तब बीजेपी और जेडीएस ने अध्यक्ष को अवैधानिक तरीके से चेयरमैन को कुर्सी पर बिठा दिया. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि बीजेपी इस तरह की असंवैधानिक काम कर रही है. कांग्रेस ने उन्हें कुर्सी से नीचे उतरने को कहा. जब उन्होंने कुर्सी से उतरना स्वीकार नहीं किया. तब हमें वहां से बेदखल करना पड़ा क्योंकि यह अवैध था.

कर्नाटक : MLC चुनाव के लिए कांग्रेस के अंदर पैरवी तेज, 2 सीटों के लिए 52 दावेदारों ने किया आवेदन

बता दें कि कर्नाटक में बीजेपी की सरकार ने गौ रक्षा अधिनियम और मवेशी संरक्षण-विधेयक -2020 को बुधवार को पास कर दिया था. इस नये कानून के तहत राज्य में गौहत्या पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने और तस्करी, अवैध परिवहन, गायों पर अत्याचार और गौहत्या करने वालों पर कड़ी सजा का प्रस्ताव रखा गया है. हालांकि विपक्ष इस बिल को लेकर लगातार बीजेपी पर निशाना साध रही है. इस बिल को भारी हंगामें के बीच सदन में पास कराया गया था. कांग्रेस अब इस बिल को कानूनन चुनौती देने की बात कह रही है.

कर्नाटक के डिप्टी CM को MLC का टिकट, कभी पोर्न फिल्म देखते पकड़े गए थे लक्ष्मण सावदी

Advertisement
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: Odesa में हमले का Alert मिलते ही Bunker की और भागे NDTV Reporter, देखें वो मंजर