"कंधे पर बिठाकर मेला दिखाता है पिता..." BJP सांसद ने सुनाई पिता पर कविता

अनुराग ठाकुर बजट 2024 पर बहस के दौरान बोल रहे थे, जब उन्होंने महाभारत पर गांधी के बयानों पर कटाक्ष किया था. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
(फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही आज फिर शुरू होने हो गई हैं. दोनों सदनों में केंद्रीय बजट को लेकर हंगामा होने की संभावना है. इससे पहले मंगलवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के साथ तीखी नोकझोंक हो गई थी. 

अनुराग ठाकुर बजट 2024 पर बहस के दौरान बोल रहे थे, जब उन्होंने महाभारत पर गांधी के बयानों पर कटाक्ष किया था. 

22 जुलाई से शुरू हुआ बजट सत्र 12 अगस्त को समाप्त होगा.

Parliament Session Updates

राहुल गांधी के बजट पर दिए भाषण को लेकर अनुराग ठाकुर ने संसद में बयान दिया, जिसका समर्थन पीएम मोदी ने भी एक्स पर उनका वीडियो शेयर करके किया. अब इसे लेकर कांग्रेस पीएम मोदी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाएगी. पीएम मोदी ने अनुराग ठाकुर के भाषण की तारीफ की थी, जिसे लेकर कांग्रेस ने आपत्ति जताई थी.

असम बाढ़ प्रबंधन पर कांग्रेस उपनेता ने पेश किया स्थगन प्रस्ताव

संसद में कई मुद्दों पर चर्चा भी देखने को मिल रही है. इस बीच लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई ने असम बाढ़ प्रबंधन का मुद्दा उठाने के लिए स्थगन प्रस्ताव पेश किया है. कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, "मैं सदन की कार्यवाही स्थगित करने के लिए अनुमति मांगने के अपने इरादे की जानकारी देना चाहता हूं. ताकि तत्काल इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर चर्चा की जा सके. मैं असम में बाढ़ प्रबंधन के लिए केंद्रीय बजट 2024 में किए गए अपर्याप्त आवंटन पर गहरी चिंता व्यक्त करता हूं. साल दर साल, राज्य इस संकट से जूझता है और फिर भी बाढ़ प्रबंधन के लिए किया गया आवंटन अपर्याप्त है."

अमरपाल मौर्य ने सुनाई कविता

संसद में अमरपाल मौर्य ने अपनी बात खत्म करने से पहले पिता पर आधारित एक कविता भी सुनाई. 

Featured Video Of The Day
Bihar Election News: Youth और Students, Bihar में किस तरह का बदलाव चाहते है?
Topics mentioned in this article