ICU में भर्ती समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की हालत नाजुक

मुलायम सिंह यादव की हालत अभी नाजुक बनी हुई है. उन्हें आईसीयू में रखा गया है. मेदांता अस्पताल ने स्वास्थ्य बुलेटिन में इस बात की जानकारी दी है.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
मुलायम सिंह यादव की हालत नाजुक बनी हुई है. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव की हालत अभी नाजुक बनी हुई है. उन्हें आईसीयू में रखा गया है. मेदांता अस्पताल ने स्वास्थ्य बुलेटिन में इस बात की जानकारी दी है. समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर कार्यकर्ताओं को इस बाबत जानकारी दी है. समाजवादी पार्टी की ओर से किए गए ट्वीट में बताया गया है कि मेदांता अस्पताल की तरफ से जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया गया है कि नेताजी की हालत नाजुक है और उन्हें आईसीयू में रखा गया है. उन्हें जीवनरक्षक दवाएं दी जा रही हैं. डॉक्टरों की टीम लगातार उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए है. 

कार्यकर्ताओं को समाजवादी पार्टी लगातार ट्वीट के माध्यम से मुलायम सिंद यादव के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दे रही है. नेताजी के साथ उनके परिवार के सदस्य ही हैं. कार्यकर्ताओं को अस्पताल में नहीं आने के लिए पार्टी की तरफ से कहा गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य की जानकारी सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से ली थी.

Advertisement

यह भी पढ़ें-

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर को प्रधानमंत्री ने दी एम्स की सौगात

Featured Video Of The Day
Toyota Vellfire का Review, और BYD की Brand New Sealion ऑटो मार्केट में मचाएगी धूम? | NDTV Auto