UP : एटा में हाईटेंशन तार गिरने से खेत में काम कर रही दो महिलाओं की मौत

एटा जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र के एक गांव में शनिवार की दोपहर हाईटेंशन तार (High tension wire) टूट कर गिर जाने से खेत में काम कर रहीं दो महिलाओं की मौत (Died) हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
महिलाओं की मौत से ग्रामीणों में आक्रोश है.
एटा:

एटा जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र के एक गांव में शनिवार की दोपहर हाईटेंशन तार (High tension wire) टूट कर गिर जाने से खेत में काम कर रहीं दो महिलाओं की मौत (Died) हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. कोतवाली देहात के प्रभारी निरीक्षक जगदीश चंद्र ने बताया आज दोपहर छितौनी गांव में चंद्रवती (55) तथा एक अन्य महिला उषा देवी (60) खेत में मवेशियों के लिए घास काट रही थी, तभी अचानक ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन का एक तार टूट कर उनके ऊपर गिर गया जिससे दोनों बुरी तरह झुलस गईं जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

उन्‍होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिए भेजा है. महिलाओं की मौत से ग्रामीणों में आक्रोश है. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन तथा बिजली विभाग से परिजनों को आर्थिक मदद देने की मांग की है.


 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में जगहों के नाम बदलने का सिलसिला जारी है | Mohan Yadav