यूपी में तीन और सीटों पर BJP प्रत्‍याशी घोषित, सहयोगी दलों सहित सभी 403 सीटों पर कर चुकी उम्‍मीदवारों का ऐलान

यूपी में सातवें चरण की वोटिंग वाली सीटों के लिए बीजेपी ने बुधवार को तीन उम्‍मीदवारों के नाम की घोषणा की.

Advertisement
Read Time: 5 mins

UP assembly Polls 2022: उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने गठबंधन दलों सहित सभी 403 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. बीजेपी ने इस चुनाव में निषाद पार्टी और अपना दल (एस) के साथ गठबंधन किया है. गठबंधन फॉर्मूले के तहत बीजेपी ने 370 सीटों पर प्रत्‍याशी उतारे हैं. निषाद पार्टी ने वैसे तो 16 सीटों पर प्रत्‍याशी उतारे हैं लेकिन इन सीटों में से छह पर उसके प्रत्‍याशी बीजेपी के सिंबल पर ही मैदान में हैं अपना दल (एस )ने 17 सीटों पर प्रत्‍यशी उतारे हैं.  

यूपी में सातवें चरण की वोटिंग वाली सीटों के लिए बीजेपी ने बुधवार को तीन और उम्‍मीदवारों के नाम की घोषणा की. वाराणसी की सेवापुरी सीट से मौजूदा विधायक नीलरत्‍न सिंह पटेल और सोनभद्र जिले की राबर्टगंज विधानसभा सीट से मौजूदा विधानसभा भूपेश चौबे को फिर से टिकट दिया गया है. पार्टी ने सोनभद्र की दुधी सीट से रामदुलार गौर को उतारा है. इस सीट पर बीजेपी को लंबे समय से सफलता नहीं मिली है. 

यूपी चुनाव में सियासत गरमाई, केंद्रीय मंत्री एसपी बघेल पर हमले का आरोप

Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir में गृह मंत्री Amit Shah ने कहा...'आतंकवाद को इतना नीचे दफना देगी कि सात पुश्तों तक वापस नहीं आएगा'