Video : यूपी पुलिसकर्मी ने कांवड़िये के पैरों पर लगाया दर्द निवारक स्प्रे, कैमरे में कैद हुआ दिल जीतने वाला नजारा

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) सोमवीर सिंह को हापुड़ के एक अस्थायी शिविर में आराम करने वाले कांवड़ियां के पैरों पर दर्द निवारक स्प्रे लगाते हुए देखा जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

हापुड़:

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक पुलिस निरीक्षक भगवान शिव के एक भक्त कांवरिया के पैरों पर दर्द निवारक स्प्रे लगाने की वजह से खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. दरअसल ये पूरा नजारा कैमरे में कैद हो गया. सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) सोमवीर सिंह को हापुड़ के एक अस्थायी शिविर में आराम करने वाले कांवड़िये के पैरों पर दर्द निवारक स्प्रे लगाते हुए देखा जा सकता है.

14 जुलाई को वार्षिक तीर्थयात्रा शुरू होने के बाद से उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कई शहरों में वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने कांवड़ियों के स्वागत के लिए विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया है. रविवार को कुछ अधिकारियों ने मेरठ में कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा की. इससे पहले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को हरिद्वार में कांवड़ियों के पैर धोकर उनका आशीर्वाद लिया और उनका गर्मजोशी से स्वागत किया.

ये भी पढ़ें: आधार-वोटर ID लिंक करने के मामले में कांग्रेस नेता सुरजेवाला की याचिका पर सुनवाई से SC का इंकार

कांवड़ यात्रा को लेकर राज्य सरकारों और पुलिस की ओर से सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. सड़क दुर्घटना में छह कांवड़ियों की मौत के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने रविवार को हाथरस के पुलिस अधीक्षक का तबादला कर दिया. कांवड़ यात्रा भगवान शिव के भक्तों की वार्षिक तीर्थयात्रा है. गंगा नदी से पवित्र जल लाने के लिए कांवड़िये उत्तराखंड के हरिद्वार, गौमुख और गंगोत्री जाते हैं.