UP : मेरठ में आज PM मोदी मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का करेंगे शिलान्यास

स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी सिंथेटिक हॉकी ग्राउंड, फुटबॉल ग्राउंड, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, स्विमिंग पूल सहित अन्य अत्याधुनिक खेल बुनियादी सुविधआओं से लैस होगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मेरठ जाएंगे

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) रविवार को उत्तर प्रदेश के मेरठ जाने वाले हैं. वह दोपहर करीब 1 बजे मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, विश्वविद्यालय के निर्माण में लगभग 700 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत आएगी. बताया जा रहा है कि इसका उद्देश्य खेल संस्कृति को विकसित करना और देश के सभी हिस्सों में विश्व स्तरीय खेल बुनियादी ढांचे की स्थापना करना है.  पीएमओ ने कहा कि मेरठ में मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की स्थापना इस विजन को पूरा करने की दिशा में एक बड़ा कदम होगा. 

PM-Kisan Yojana : प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों के खाते में ट्रांसफर किए 20,900 करोड़ रुपये

स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी सिंथेटिक हॉकी ग्राउंड, फुटबॉल ग्राउंड, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, हैंडबॉल, कबड्डी ग्राउंड, लॉन टेनिस कोर्ट, जिमनेजियम हॉल, सिंथेटिक रनिंग स्टेडियम, स्विमिंग पूल सहित अत्याधुनिक खेल बुनियादी सुविधआओं से लैस होगी. साथ ही यहां निशानेबाजी, स्क्वैश, जिम्नास्टिक, भारोत्तोलन, तीरंदाजी, कैनोइंग और कयाकिंग के लिए भी सुविधाएं होंगी. 540 महिला और 540 पुरुष खिलाड़ियों सहित 1080 खिलाड़ियों को यहां ट्रेनिंग दी जा सकेगी. 


 

Topics mentioned in this article